मध्यप्रदेश
Three friends drowned in a dam in Bhopal, two bodies recovered | भोपाल में डैम में डूबे तीन दोस्त, दो शव बरामद: एसडीआरएफ की टीम देर रात तक तलाशती रही शव, अब सुबह होगी सर्चिंग – Bhopal News

भोपाल7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राजधानी भोपाल के बिलखिरिया इलाके में स्थित घोड़ा पछाड़ डैम में पिकनिक मनाने गए 7 दोस्तों में पांच खाना खाने के बाद नहानी के लिए पानी में उतर गए। इसी दौरान एक डूबते हुए दोस्त को बचाने के प्रयास में दो अन्य भी डूब गए। जबकि अन्य दोस्त जान बचाकर पानी से बाहर आ गए। दो शव बरामद कर लिए गए हैं। एक शव को देर रात तक नहीं तलाशा जा सका है। सुबह एक बार फिर तलाश शुरू की जाएगी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

मृतक अर्जुन मालचीय।
तीन बाइक से पहुंचे थे सात दोस्त
Source link