Indore will run today for judicial awareness | न्यायिक जागरूकता के लिए आज दौड़ेगा इंदौर: कोर्ट परिसर से शुरू होगी मैराथन; जज, वकील, प्रशासनिक अधिकारी और छात्र होंगे शामिल – Indore News

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर परिसर में रविवार, 2 मार्च को मध्यस्थता और लोक अदालत जागरूकता मैराथन का आयोजन किया जाएगा। यह मैराथन सुबह 7 बजे रजिस्ट्रेशन के साथ शुरू होगी और 7:30 बजे झंडी दिखाकर रवाना की जाएगी।
.
इस अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के अध्यक्ष न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, इंदौर के अध्यक्ष न्यायमूर्ति विवेक रूसिया सहित अन्य न्यायमूर्ति उपस्थित रहेंगे।
प्रिंसिपल रजिस्ट्रार/सचिव अनूप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मैराथन उच्च न्यायालय खंडपीठ परिसर से प्रारंभ होकर लैंटर्न चौराहा, जंजीरवाला चौराहा, इंडस्ट्री हाउस, गीता भवन, मधुमिलन चौराहा और रीगल चौराहा होते हुए पुनः उच्च न्यायालय परिसर में संपन्न होगी।
इस मैराथन में उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय के न्यायाधीश, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, अधिवक्ता, सामुदायिक मध्यस्थ, पैनल अधिवक्ता, पैरा-लीगल वॉलंटियर, फोर्स एकेडमी के छात्र और लॉ कॉलेज के विद्यार्थी शामिल होंगे।
आयोजन को सफल बनाने के लिए नागरिकों से इसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है।
Source link