‘Solve our problem’ | ‘हमारी समस्या का हो समाधान’: जिला व्यापार, उद्योग केंद्र पहुंचे बंद पड़ी बहादरपुर सूत मिल के श्रमिक, ग्रेज्युटी की मांग की – Burhanpur (MP) News

ग्राम बहादरपुर स्थित सूत मिल सालों से बंद पड़ी है। यहां काम करने वाले करीब 1500 से अधिक श्रमिकों को अब तक गेज्युटी सहित अन्य राशि का भुगतान नहीं हो पाया है। इसे लेकर मजदूर लंबे समय से मांग कर रहे हैं। यही मांग लेकर एक बार फिर श्रमिक जिला व्यापार एवं उ
.
गौरतलब है कि बहादरपुर स्थित सूत मिल सालों से बंद पड़ी है। यहां किसी समय 1500 से अधिक श्रमिक काम करते थे, लेकिन उन्हें गेज्युटी आदि का लाभ नहीं मिला था। कई श्रमिक ऐसे भी हैं जो अब जीवित नहीं हैं। वहीं, कई लोग अपनी ग्रेज्युटी और अन्य लाभ की लगातार मांग कर रहे हैं।
पिछले दिनों इंदौर की हुकुमचंद सूत मिल के मजदूरों को सालों पुराना पैसा मिला था, तब से स्थानीय श्रमिकों में भी आस बंधी है कि उन्हें भी इसका लाभ मिले। तब से यह मांग और तेज हो गई है। श्रमिकों की मांग है कि इस ओर ध्यान देकर समस्या का निराकरण कराया जाए।
Source link