Laborer riding a bike was crushed by a truck, died | बाइक सवार मजदूर को ट्रक ने रौंदा, मौत: सुबह 5 बजे सब्जी मंडी जाते वक्त धर्मकांटा पर हादसा, 6 महीने पहले हुई थी शादी – Khandwa News

तड़के 5 बजे धर्मकांटा तिराहे पर हादसा।
खंडवा में रविवार की सुबह 5 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना पंधाना रोड स्थित धर्मकांटा के पास की है। शनि मंदिर से मजदूर युवक सब्जी मंडी जा रहा था, तभी पंधाना की तरफ से आ रहे ट्रक ने अचा
.
मृतक की पहचान उसी समय रामकृष्ण पटेल निवासी कोहदड़ के रूप में हो गई। सूचना मिलते ही परिजन और रिश्तेदार जिला अस्पताल पहुंचे। रिश्तेदार बताते है कि, रामकृष्ण मेहनतकश युवक था। वो पिछले पांच साल से पंधाना रोड स्थित सब्जी मंडी में किसी व्यापारी के पास मजदूरी करता है। बीते 6 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। फिलहाल, शनि मंदिर (कुनबी आवार) क्षेत्र में किराये के मकान से रहता था। हादसे की सूचना के बाद गांव में मातम पसर गया है।
मृतक रामकृष्ण पटेल।
प्रशासन के खिलाफ आक्रोश, ट्रैफिक जवान तैनात हो
घटना को लेकर लोगों में प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है। जहां हादसा हुआ है, वह तिराहा है, जो इंदौर रोड़, पुराने और नये बस स्टैंड, पंधाना रोड़ और जिला अस्पताल को सीधे जोड़ता है। यहां 24 घंटे ट्रैफिक रहता है। जो ट्रक रात में सिरपुर के आसपास रूक जाते है, वो सुबह 4 बजे से व्यापारियों के गोदामों पर पहुंचने लग जाते है।
इसी बीच सब्जी मंडी जाने वालों में आम लोग, किसान और व्यापारी भी रहते है। जलेबी चौक से सब्जी मंडी का रास्ता सीधा, सपाट है। लेकिन जूनी इंदौर लाइन की ओर से आने और उधर जाने वाले वाहन स्पीड में आते है और अचानक बेकाबू हो जाते है। जिससे कि हादसे होते है। बावजूद यहां कोई ट्रैफिक जवान तक की ड्यूटी नहीं लगाई जाती हैं।
Source link