16 players from Dewas will represent the country | देवास के 16 खिलाड़ी करेंगे देश का प्रतिनिधित्व: विशाखापट्टनम में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा – Dewas News

विशाखापट्टनम में 1 से 3 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाली आठवीं अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश से 41 खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इनमें देवास जिले के 16 प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं। यूनाइटेड शॉटोकान कराटे एसोसिएशन मध्य प्रदेश
.
बालिका वर्ग से दीक्षा पाटीदार, उमा पाटीदार, श्रद्धा पाटीदार, आशना शर्मा, गिरजा पाटीदार, अंकित बंजारे, उर्मिला पाटीदार, निवेदिता खरसौदिया, ज्योति पाटीदार और हर्षिता पाटीदार चयनित हुई हैं। वहीं बालक वर्ग में विपिन सोलंकी, धीरज चौधरी, सुदेश सोलंकी, दीपेंद्र राठौर और दो मयंक राठौर का चयन हुआ है।
टीम के साथ कोच रश्मि कलम के अलावा निर्णायक के रूप में ऋतिक सोलंकी और वेदांत खरसोदिया गए हैं। प्रियांशी चौहान टीम की फिजियोथैरेपिस्ट होंगी। खिलाड़ियों की रवानगी पर देवास की विधायक गायत्री राजे पवार, हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव समेत कई गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दीं।
Source link