रूस का जुकरबर्ग है ये लड़का, लगभग सबके फोन में इसकी ऐप, कार के लिए खरीदी 122 करोड़ की नंबर प्लेट, नेटवर्थ है…

नई दिल्ली. फोन में मैसेजिंग ऐप के रूप में अगर सबस पॉपुलर कोई ऐप है तो वह बेशक वॉट्सऐप है. इसे इस्तेमाल करना आसान है और मेटा का दावा है कि अब यह पहले से काफी ज्यादा सुरक्षित भी है. हालांकि, जिस तरह चीन में वॉट्सऐप को Wechat से चुनौती मिली, वैसे ही दुनियाभर में एक और ऐप ने इसे जबरदस्त चुनौती दी जिसका नाम टेलीग्राम (Telegram) है. भारत में इस ऐप की लोकप्रियता गजब की है. आज हम इसके संस्थापक पावेल दुरोव (Pavel Durov) के बारे में ही बात करने वाले हैं.
टेलीग्राम आज भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप्स में से एक है. इसके सिक्योरिटी फीचर्स के कारण इसे और ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इसे बनाने वाले पावेल दुरोव आज यूएई के सबसे अमीर शख्स हैं. दुरोव मूल रूप से रूस के रहने वाले हैं. इसलिए उन्हें रूस का मार्क जुकरबर्ग भी कहा जाता है. हालांकि, अब वह यूएई का निवासी हैं.
कितनी है संपत्ति?
फोर्ब्स मैगजीन की के अनुसार, वह यूएई के सबसे अमीर शख्स हैं. फोर्ब्स की रियल टाइम बिलिनेयर लिस्ट के मुताबिक, वह दुनिया के 151वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनकी संपत्ति 11.5 अरब डॉलर है जो रुपयों में 95,382 करोड़ रुपये से अधिक बनती है. 38 वर्षीय दुरोव 2017 में स्थाई रूप से दुबई में आकर बस गए थे. जिस समय टेलीग्राम अभी लोगों को जोड़ने का प्रयास कर रहा था उस दौरान दुरोव दुनियाभर में काफी घूमे थे. हालांकि, टैक्स फ्री होने के कारण उन्होंने दुबई को अपना नया घर बनाया.
जुमैरा आइलैंड में है ठिकाना
दुरोव का घर दुबई के सबसे चर्चित रिहायशी इलाके जुमैर आईलैंड में है. यहां दुनिया के कुछ सबसे अमीर लोगों का घर है. इस जगह को रइसियत के लिए जाना जाता है. दुरोव एक 5 बेडरूम वाले विला में रहते हैं जो 15000 वर्ग फीट में फैला हुआ है. वह हर साल इसके लिए 10 लाख डॉलर का रेंट देते हैं. यानी हर महीने करीब वह 85,000 डॉलर किराया देते हैं. भारतीय रुपयों में देखें तो यह रकम 70 लाख रुपये से अधिक होगी. दुरोव ने इसी अप्रैल में दुनिया की सबसे महंगी लाइसेंस प्लेट P7 खरीदी थी. इसकी कीमत 122 करोड़ रुपये थी.
.
Tags: Becoming a successful entrepreneur, Business news, Business news in hindi, Success Story, Telegram
FIRST PUBLISHED : August 23, 2023, 12:53 IST
Source link