Police registered a case of rape against the neighbor | पड़ोसी के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया रेप का मामला

इंदौर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर के द्वारकापुरी पुलिस ने एक नाबालिक लड़की की शिकायत पर रेप के मामले में कारवाई की है। बताया जाता है कि आरोपी ओर पीड़िता है। पीड़िता को जब गर्भवती हो गई तो उसके परिवार को पूरे मामले में जानकारी लगी। पीड़िता ने सोमवार को इस मामले में केस दर्ज कराया है। द्वारकापुरी पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली एक नाबालिक की शिकायत पर उसके पड़ोसी अभिषेक के खिलाफ रेप ओर अन्य मामले में केस दर्ज कराया गया है। आरोपी काफी समय से पीड़ता के साथ डरा धमकाकर रेप कर रहा था। पीड़िता को सोमवार को अस्पताल ले जाया गया। यहां गर्भवती होने की जानकारी पर अभिषेक के खिलाफ परिवार के लोगो ने केस दर्ज कराया है। वही चंदन नगर पुलिस ने भी अजय पुत्र हुकुम बछाने निवासी रामानंद नगर के खिलाफ छेड़छाड़ ओर अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक 15 साल की लड़की ने बताया कि वह कोंचिग पर गई तो वहां आरोपी अजय ने बात करने के लिये धमकाया। वह आए दिन पीछा करता है। मोबाइल नंबर ओर फोटो भी मांगता है। पुलिस मामले में आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
Source link