10 वर्षीय अनीशा ने ईमेल भेजकर जताई PM से मिलने की इच्छा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- दौड़कर चली आओ

महाराष्ट्र की रहने वाली 10 वर्षीय अनीशा पाटिल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मुलाकात की। अनीशा ने ईमेल भेजकर पीएम से मिलने की इच्छा जताई थी। इस पर मोदी का बुलावा भी आ गया। बच्ची ने प्रधानमंत्री से कई सवाल भी पूछे। उन्होंने सभी प्रश्नों के जवाब दिए। बता दें अनीशा किसी सामान्य परिवार से नहीं है। उसके पिता का नाम डॉक्टर सुजय विखे पाटिल हैं और अहमदनगर से सांसद हैं। वहीं दादा राधाकृष्ण विखे भी पूर्व मंत्री रहे हैं।
10 मिनट तक हुई बातचीत
अनीशा पाटिल की मुलाकात पीएम मोदी से 10 मिनट तक हुई। प्रधानमंत्री ने उसे चॉकलेट भी दी। अनीशा ने पूछा कि आप राष्ट्रपति कब बनेंगे। इस पर नरेंद्र मोदी हंस दिए। वहीं सांसद ने बेटी से मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया।
Posted By: Shailendra Kumar