स्पोर्ट्स/फिल्मी

बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाया Loveyapa, पहले दिन टिकट काउंटर पर सन्नाटा! क्या संडे को पलटेगा खेल?

Agency:News18 Madhya Pradesh

Last Updated:

Loveyapa Box Office Collection: वेलेंटाइन वीक में लवबर्ड्स के लिए स्टारकिड्स से सजी बॉलीवुड की लवयापा मूवी बीते दिन देशभर 7 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई. लेकिन फिल्म को ओपनिंग-डे पर दर्शकों की कोई…और पढ़ें

X

लवयापा से अमीर खान के बेटे जुनैद खान एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं.

हाइलाइट्स

  • लवयापा फिल्म की ओपनिंग-डे पर खराब प्रदर्शन.
  • आमिर खान के बेटे जुनैद और खुशी कपूर का डेब्यू.
  • संडे को फिल्म से अच्छे रिस्पांस की उम्मीद.

Loveyapa Slow Start: दुनिया में 7 फरवरी से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. इसी बीच इंटरटेनमेंट की दुनिया में लवबर्ड्स के लिए बॉलीवुड मेकर्स ने स्टारकिड्स से सजी फिल्म लवयापा रिलीज की लेकिन ओपनिंग-डे पर ही फिल्म ने निराशाजनक प्रदर्शन किया.

लवयापा मूवी से पहली बार मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. वो पहली बार बड़े पर्दे पर दिखे हैं. इसके साथ ही बॉलीवुड की कपूर फैमिली से खुशी कपूर भी अपना एक्टिंग डेब्यू कर रही है. इन सबके बावजूद फिल्म की डे-वन ओपनिंग बेकार रही.

संडे से फिल्म को बहुत उम्मीदें
लवयापा मूवी के मेकर्स और एक्टर्स को कल रविवार 9 फरवरी से ढेरों उम्मीदें होंगी क्योंकि अभी तक तो राजधानी भोपाल की बात करे तो यह स्टार कास्ट से सजी फिल्म दर्शकों को आकर्षित करने में फैल साबित हुई है. इसके बाद अब इस फिल्म को छुट्टी वाले दिन यानी रविवार को दर्शकों से ठीक-ठाक रिस्पांस की उम्मीद होगी.

भोपाल के थिएटरों में सीटें खाली
Local18 टीम राजधानी भोपाल के 4 सिनेमाघरों में मूवी रिव्यू लेने पहुंची थी लेकिन हमें कहीं बताया गया कि, शो कैंसिल कर दिया गया है तो कहीं फिल्म देखने कम संख्या में लोग पहुंचे है. देश के दिल भोपाल में बॉलीवुड की इस फिल्म को अब तक काफी डल रिस्पांस मिला है, जिसके बाद अब मेकर्स को वीकेंड में अच्छे कारोबार की उम्मीद होगी.

लवयापा के नहीं बिक रहे टिकट
लवयापा मूवी से बॉलीवुड लिजेंड आमिर खान के बेटे जुनैद अपना एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं. इसके बावजूद इस मूवी को रिलीज के अपने दो शुरुआती दिनों में बहुत बेकार रिस्पांस मिला है. कुल मिलाकर यह फिल्म अभी तक दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में फैल रही है. राजधानी भोपाल के कई थिएटरों में मूवी के बस पांच-पांच टिकट बिके हैं. अब ये मूवी कैसी है और क्या आपको देखने जाना चाहिए इसको लेकर हम दर्शकों से जानने की कोशिश करेंगे.

homeentertainment

लड़खड़ाया Loveyapa, पहले दिन टिकट काउंटर पर सन्नाटा! क्या संडे को पलटेगा खेल?


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!