UAE vs WI 1st ODI: वेस्टइंडीज के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला | uae vs west indies live update United Arab Emirates vs West Indies 1st ODI match update

यूएई और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच आज को होगा। दोनों टीमों के बीच वनडे मैच यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यूएई और वेस्टइंडीज के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से शुरू होगा।
Cricket
oi-Sohit Kumar

UAE
vs
WI
1st
ODI:
संयुक्त
अरब
अमीरात
और
वेस्टइंडीज
के
बीच
तीन
मैचों
की
वनडे
सीरीज
खेली
जाएगी।
सीरीज
का
पहला
वनडे
मैच
आज
4
जून
को
शारजाह
क्रिकेट
ग्राउंड
में
खेला
जाएगा।
दोनों
टीम
अब
तक
कुल
2
वनडे
मुकाबलों
में
भिड़ंत
हो
चुकी
है,
और
दोनों
ही
मैच
वेस्टइंडीज
की
टीम
ने
UAE
की
टीम
को
हराकर
अपने
नाम
किए
हैं।
फिलहाल
संयुक्त
अरब
अमीरात
ने
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
टॉस
जीतकर
पहले
बल्लेबाजी
करने
का
फैसला
किया
है।
शारजाह
क्रिकेट
ग्राउंड
की
पिच
रिपोर्ट
संयुक्त
अरब
अमीरात
और
वेस्टइंडीज
का
मैच
शारजाह
क्रिकेट
ग्राउंड
पर
खेला
जाएगा।
यहां
की
पिच
धीमी
होने
के
कारण
बल्लेबाज
संघर्ष
करते
नजर
आ
सकते
हैं।
हालांकि,
इस
पीच
पर
स्पिन
गेंदबाजों
को
काफी
मदद
मिलती
है।
आंकड़ों
के
अनुसार,
यहां
पहले
बल्लेबाजी
करने
वाली
टीमों
ने
ज्यादा
मुकाबले
जीते
हैं।
संयुक्त
अरब
अमीरात
फुल
स्क्वाड
मुहम्मद
वसीम
(कप्तान),
अंश
टंडन,
आसिफ
खान,
बासिल
हमीद,
एथन
डिसूजा,
जोनाथन
फिगी,
रमीज
शहजाद,
अयान
अफजल
खान,
फहद
नवाज,
रोहन
मुस्तफा,
वृति
अरविंद
(विकेटकीपर),
आर्यंश
शर्मा,
मतिउल्लाह
खान
,
मुहम्मद
जवादुल्लाह,
मोहम्मद
फ़राज़ुद्दीन,
लवप्रीत
सिंह,
आदित्य
शेट्टी,
अली
नसीर,
जुनैद
सिद्दीकी,
संचित
शर्मा,
कार्तिक
मयप्पन,
जहूर
खान।
वेस्टइंडीज
फुल
स्क्वाड
शाई
होप
(कप्तान),
ब्रैंडन
किंग,
एलिक
अथानाज़े,
शमर
ब्रूक्स,
केवम
हॉज,
जॉनसन
चार्ल्स,
कीसी
कार्टी,
रोस्टन
चेज़,
कीमो
पॉल,
रेमन
रीफ़र,
यानिक
कारिया,
डोमिनिक
ड्रेक्स,
अकीम
जॉर्डन,
केविन
सिंक्लेयर
,
ओडियन
स्मिथ।
English summary
uae vs west indies live update United Arab Emirates vs West Indies 1st ODI match update
Source link