मध्यप्रदेश
Satsang held in food field | स्वामी नित्यानंद कर रहे नर्मदा परिक्रमा, भक्तों की उमड़ी भीड़

बड़वानी8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुण्य सलिला मां नर्मदा की पावन पैदल परिक्रमा का बड़ा महत्व है। हमारे पुराण और धर्म ग्रंथो में इसका महत्व दर्शाया गया है। इन दिनों नर्मदा परिक्रमा के कई जत्थे नर्मदा के तटीय क्षेत्रों से गुजर रहे हैं। ग्राम करी स्थित मेकल सुता धाम अन्न क्षेत्र में श्री भारत सावित्री नर्मदा परिक्रमा के संयोजक स्वामी सदाशिव नित्यानंद जी महाराज का आगमन हुआ। इस यात्रा में उनके साथ कई लोग चल रहे है। स्वामीजी श्री हरि आश्रम ग्वारी जिला नरसिंहपुर से है।

नित्यानंद जी की आगवानी श्रीमहंत सदानन्द जी महाराज ने की।
Source link