देश/विदेश

कोलकाता में एक लाख लोग एक साथ करेंगे भगवद्गीता का पाठ, प्रधानमंत्री मोदी भी हो सकते हैं शामिल

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिसंबर में कोलकाता में एक कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है जिसमें करीब एक लाख लोग एक साथ भगवद्गीता का पाठ करेंगे.

मजूमदार ने बताया कि ‘एक लाख गीता पाठ’ कार्यक्रम 24 दिसंबर को शहर के मध्य में ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया, ‘‘हमने प्रधानमंत्री मोदी को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है और उन्होंने हमारा निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. उस दिन एक लाख लोग एक साथ भगवद्गीता का पाठ करेंगे.’’

कई धार्मिक समूह एक साथ आए
भाजपा के प्रदेश प्रमुख ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए कई धार्मिक समूह एक साथ आए हैं. मजूमदार ने दावा किया, ‘‘यह एक गैर राजनीतिक कार्यक्रम होगा.’’ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्यपाल सीवी आनंद बोस और राज्य की अन्य हस्तियों को भी निमंत्रण भेजा जाएगा. मजूमदार ने कहा, ‘‘इस कार्यक्रम का भाजपा से कोई लेना-देना नहीं है और हम इसका आयोजन नहीं कर रहे हैं.’’

ये भी पढ़ें- चंद्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश HC से मिली नियमित जमानत, पूर्व CM कौशल विकास घोटाले में हैं आरोपी

टीएमसी ने इस कार्यक्रम को लेकर क्या कहा?
हालांकि, सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने दावा किया 2024 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए रणनीतिक रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, ‘‘जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, यह बिल्कुल स्वाभाविक है कि भाजपा नेता राज्य का बार बार दौरा करेंगे. हमने 2019 के लोकसभा चुनावों और 2021 के विधानसभा चुनावों से पहले इस प्रवृत्ति को देखा है. लेकिन, इससे कोई फायदा नहीं होगा.’’

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने राज्य की 42 में से 18 सीटें हासिल कीं, जबकि टीएमसी ने 22 सीटों पर परचम लहराया. कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी.

Tags: BJP, Christmas, Kolkata, Mamta Banarjee, PM Modi


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!