मध्यप्रदेश

Chhatarpur:सलमान की हत्या की जांच के लिए भाजपा ने पुलिस को दिया ज्ञापन, बताया- पुलिस ने प्रेशर में की Fir – Chhatarpur Bjp Gave Memorandum To Police To Investigate Salman Murder, Told – Police Filed Fir Under Pressure


भाजपा ने ज्ञापन देकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा में मतदान के दिन कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नाती राजा के साथी ड्राइवर सलमान खान की हत्या का मामला सियासी बाजार में गर्म है। अब भाजपा ने पुलिस को ज्ञापन देकर बताया है एकतरफा कार्रवाई हुई है। 

जानकारी के मुताबिक छतरपुर भाजपा जिला अध्यक्ष मलखान सिंह सहित भाजपा पदाधिकारियों ने ज्ञापन देते हुए कहा कि भाजपा उम्मीदवार अरविंद पटेरिया को फंसाया जा रहा है। जिसकी निष्पक्ष जांच हो, आरोप है कि मामले में पुलिस प्रशासन ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए भाजपा प्रत्याशी सहित भाजपा के 20 कार्यकर्ताओं और 15 अन्य लोगों यानी 35 लोगों पर 302 की FIR की गई है।

भाजपा की ओर से कहा गया कि केवल कांग्रेस प्रत्याशी नाती राजा के कहने पर 302 की FIR भाजपा प्रत्याशी और भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हुई। लेकिन वहीं भाजपा प्रत्याशी और हमारे कार्यकर्ताओं पर जो हमला हुआ उनकी गाडियां तोड़ दी गईं। उन्होंने जो प्राणघातक हमले किए, गोलियां भी चलाईं, मामले में हमारे कार्यकर्ता शिकायत करने पहुंचे लेकिन नाती राजा और उनके साथियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने मांग की है कि निष्पक्ष जांच की जाए। 

 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!