The body of a two and a half year old child was found in an unclaimed bag | लावारिस बैग में मिला ढाई साल के बच्चे का शव: बेरहमी से की हत्या, हाथ-पैर बांधकर बैग में पैक किया था शव – Gwalior News

घटना स्थल पर बैग में मिले बच्चे के सिर पर लगी चोट का बारीकी से अध्ययन करते फोरेंसिक एक्सपर्ट अखिलेश भार्गव
ग्वालियर के ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नंबर एक में लावारिस बैग में एक ढाई साल के बच्चे का शव मिला है। बच्चे को बड़ी बेरहमी से मारा गया है। उसके हाथ-पैर रस्सी से बांधकर शव को घड़ी कर पिट्ठू बैग में फिट किया गया है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
.
घटना शुक्रवार दोपहर 12 बजे टीपी नगर बहोड़ापुर की है। पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि एक बैग लावारिस पड़ा हुआ है, मक्खियां भिन-भिना रही हैं। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैग को खोला तो पूरी घटना का खुलासा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मासूम की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं।
इस तरह मिला था लावारिस बैग, मक्खियां भिन भिनाने पर पुलिस को मिली थी सूचना
ग्वालियर की बहोड़ापुर थाना पुलिस को शुक्रवार दोपहर सूचना मिली थी कि ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नंबर-1 में एक काले रंग का लावारिस बैग पड़ा हुआ है। बैग पर काफी मक्खियां भिन-भिना रही हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बैग को निगरानी में लेकर जब पुलिस ने बैग खोला तो पुलिस अधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई। बैग के अंदर एक मासूम का शव था। बच्चे की उम्र ढाई से तीन साल के लगभग थी। बच्चे के शव को बाहर निकाला गया तो उसके दोनों हाथ और एक पैर रस्सी से बंधे हुए थे, जबकि एक पैर खुला हुआ था। मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट अखिलेश भार्गव को भी स्पॉट पर बुला लिया है। फोरेंसिक एक्सपर्ट ने स्पॉट का बारीकी से निरीक्षण किया है। यह तो साफ है कि बच्चे की हत्या कहीं और की गई है और शव को यहां लाकर डंप किया गया है। मृतक मासूम के शव की शिनाख्त नहीं सकी है। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर डेड हाउस में रखवा दिया है। ग्वालियर सहित आसपास के शहरों से लापता बच्चों की सूची मंगाई जा रही है।
यह है मासूम का हुलिया
बैग में जिस बच्चे का शव मिला है उसकी उम्र से ढाई साल के लगभग है। बच्चा नीले रंग की हाफ पेंट, लाल रंग की टी-शर्ट पहने हुए है। हाफ पेंट के अंदर वह डाइपर भी पहने है। उसके दो हाथ और एक पैर बंधे हुए हैं। जिससे साफ है कि बच्चे के हाथ पैर उसे बैग में घड़ी कर डालने के लिए ही बांधे गए हों।

घटना स्थल पर पड़ताल करती पुलिस
पुलिस तलाश रही मर्डर स्पॉट
पुलिस ने घटना स्थल से शव को निगरानी में लेकर डेड हाउस पहुंचा दिया है। बैग से कोई भी ऐसा सुराग या चीज नहीं मिली है जिससे बच्चे की पहचान की जा सके। पुलिस अब मर्डर स्पॉट तलाश रही है। पुलिस को यकीन है कि हत्या रात को ही की गई है और रात को ही शव को ठिकाने लगाया गया है। पुलिस ने आसपास के इलाके के सूनसान पॉइंट को भी खंगाल लिया है। पर कोई सुराग नहीं मिला है।
जिन दुकानों के सामने फेंका गया बैग वह हमेशा बंद रहती हैं
पुलिस को ट्रांसपोर्ट नगर में जिन दुकानों के बाहर बैग पड़ा मिला है, जब उनके बारे में पता किया तो जानकारी मिली है कि यह दुकाने हमेशा बंद रहती हैं। पुलिस को आशंका है कि आरोपी को पता था कि यह दुकानें बंद रहती हैं, मतलब वह यहां आता जाता रहा है। तभी उसने बच्चे की बॉडी को डंप करने के लिए यह जगह चुनी है।
क्या हो सकता है बच्चे की हत्या का कारण
पुलिस अधिकारी इस उधेड़बुन में भी लग गए हैं कि आखिरकार ढाई साल के मासूम की हत्या की क्या वजह हो सकती है। पुलिस को आशंका है कि बच्चे की मां या पिता से हत्या आरोपी का कोई विवाद होगा। जिसके बाद इस तरह से बच्चे की हत्या कर उनको प्रताड़ित किया गया है।
CCTV कैमरे से खुलेगा राज
जिस पार्किंग साइड एरिया में बैग में बच्चे का शव मिला है। उस गली के दोनांे कॉर्नर पर दो CCTV कैमरे लगे हैं। यह कैमरे ऐसी लोकेशन पर है कि यहां आने और जाने वाला किसी भी सूरत में बच नहीं सकता है। यही कारण है कि पुलिस ने दोनों दुकानों पर डेरा जमा लिया है। फिलहाल ऑपरेटर न होने से फुटेज नहीं दिख पा रहे हैं।
पुलिस का कहना
इस मामले में सीएसपी अशोक सिंह जादौन का कहना है कि ट्रांसपोर्ट नगर में बैग में एक बच्चे का शव मिला है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे CCTV कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द पुलिस मामले का खुलासा करेगी।
Source link