स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL 2023: RCB के पूर्व खिलाड़ी ने पन्त का रिप्लेसमेंट चुना, सैमसन और ईशान किशन को रखा बाहर | IPL 2023 Shreevats Goswami named Jitesh sharma as replacement for rishabh pant

संजू सैमसन और ईशान किशन बल्लेबाजी में बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन श्रीवत्स गोस्वामी ने पन्त के रिप्लेसमेंट के लिए नहीं चुना।

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News
Samson and Ishan


IPL
2023
:
कार
एक्सीडेंट
की
वजह
से
ऋषभ
पन्त
लम्बे
समय
के
लिए
एक्शन
से
बाहर
हो
गए
हैं।
ऐसे
में
वर्ल्ड
कप
के
लिए
भारतीय
विकेटकीपर
की
दौड़
अहम
हो
गई
है।
वर्ल्ड
कप
तक
टीम
इंडिया
के
मैचों
में
कौन
खेलेगा,
यह
भी
देखने
वाली
बात
होगी।
आरसीबी
के
पूर्व
खिलाड़ी
श्रीवत्स
गोस्वामी
की
प्रतिक्रिया
इस
मामले
पर
आई
है।

पन्त
के
बाद
फ़िलहाल
संजू
सैमसन
और
ईशान
किशन
ही
ऐसे
खिलाड़ी
हैं,
जिनको
अंतरराष्ट्रीय
क्रिकेट
में
टीम
का
हिस्सा
बनाने
की
बातें
होती
रही
हैं।
पन्त
के
बाद
इन
दोनों
का
ही
नाम
देखा
जा
रहा
है।
इस
बीच
गोस्वामी
ने
एक
अलग
ही
खिलाड़ी
बताया
है
जो
पन्त
को
रिप्लेस
कर
सकता
है।

श्रीवत्स
गोस्वामी
का
कहना
है
कि
जितेश
शर्मा
टीम
इंडिया
में
पन्त
का
रिप्लेसमेंट
होने
के
दावेदार
हैं।
गोस्वामी
का
कहना
है
कि
अगर
केएल
राहुल
वर्ल्ड
कप
तक
फिट
नहीं
होते
हैं,
तो
जल्दी
जितेश
को
टीम
में
लाना
चाहिए।
जितना
जल्दी
हो
सके,
उनको
टीम
में
शामिल
करना
चाहिए।

IPL 2023: 'सूर्या से सीखो कि 200 रन कैसे चेज करते हैं,' पूर्व दिग्गज खिलाड़ी की युवाओं को नसीहतIPL
2023:
‘सूर्या
से
सीखो
कि
200
रन
कैसे
चेज
करते
हैं,’
पूर्व
दिग्गज
खिलाड़ी
की
युवाओं
को
नसीहत

सोशल
मीडिया
पर
किसी
फैन
के
सवाल
का
जवाब
देते
हुए
गोस्वामी
ने
यह
बयान
दिया।
जितेश
शर्मा
की
हालिया
फॉर्म
को
देखते
हुए
श्रीवत्स
गोस्वामी
ने
यह
बयान
दिया।
जितेश
शर्मा
की
बैटिंग
देखते
हुए
चर्चा
भी
हो
रही
है
कि
क्या
जितेश
को
टीम
इंडिया
में
शामिल
करना
चाहिए।
पंजाब
किंग्स
के
लिए
जितेश
ने
अच्छा
खेल
दिखाया
है।

पन्त
के
बाहर
होने
पर
ईशान
किशन
और
सैमसन
भी
दावेदारों
में
हैं।
ईशान
किशन
ने
पंजाब
के
खिलाफ
मैच
में
बुधवार
को
ही
75
रनों
की
पारी
खेली
थी।
मुंबई
इंडियंस
को
215
का
लक्ष्य
चेज
करने
में
उन्होंने
मदद
की
थी।
सूर्यकुमार
के
साथ
मिलकर
किशन
ने
शतकीय
भागीदारी
की।

Recommended
Video

IPL
2023:
Gautam
Gambhir
और
Virat
Kohli
के
विवाद
में
कैसे
फंसी
IPL
टीमें?
वनइंडिया
हिंदी

English summary

IPL 2023 Shreevats Goswami named Jitesh sharma as replacement for rishabh pant


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!