मध्यप्रदेश
Miscreants create havoc in petrol pump | पेट्रोल पंप में बदमाशों का उत्पात: रुपए को लेकर कर्मचारियों के साथ की मारपीट, बदमाशों की हरकत कैमरे में कैद – Jabalpur News

जबलपुर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जबलपुर में मंगलवार की रात को तीन युवकों ने जमकर हंगामा किया। बाइक में सवार लड़के पेट्रोल पंप पहुंचे और जबरन कर्मचारी से नोजल छीनकर पेट्रोल भरने लगे। पंप पर तैनात कर्मचारी ने जब बाइक सवार लड़कों से पैसे मांगे तो उन्होंने जमकर गाली गालौच की। बदमाश इसके बाद पंप में बने केबिन के अंदर भी घुस गए, जहां कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की। बदमाशों के द्वारा आतंक मचाने का वीडियो भी अब सामने आया है। पंप कर्मचारी की शिकायत पर उखरी पुलिस चौकी ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी, पुलिस ने एक युवक को पहचान भी कर ली है।
बाइक सावर तीन बदमाश पहुंचे पंप जानकारी के मुताबिक मंगलवार
Source link