मध्यप्रदेश

Mp News:छतरपुर में खड़ी बाइक को चालू करते समय लगी आग; धू-धू कर जली, हुई खाक – Mp News: Fire Broke Out While Starting A Parked Bike In Chhatarpur; Burnt To Ashes


जली बाइक को रोड से हटाते पुलिसकर्मी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर के छत्रसाल चौराहे में एक खड़ी बाइक में आग लगने का मामला सामने आया है। इससे बाइक पल भर में धू-धू कर जलने लगी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग को बुझाया। तब तक बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार देर रात शहर के छत्रसाल चौराहे की है। जहां बाइक चालक और प्रत्यक्षदर्शी शिवम पटेल ने बताया कि वह झमटुली बर्द्वहा का रहने वाला है। वह उसके दो साथियों सुखलाल प्रजापति और मनोज पटेल के साथ छतरपुर स्थित मनोज के कमरे पर बाइक से जा रहे थे। तभी वह रास्ते में बंद हो गई, जिसे वह चालू कर रहे थे। लेकिन वह चालू नहीं हो रही थी। इसी बीच एक अंकल आए, उन्होंने बाइक चालू करने के लिए अलग-अलग प्रयोग किए। तेल की पाइप निकाली, चोक दबाई और प्लग निकाला। इस दौरान बाइक की टंकी से पेट्रोल भी गिर गया। बाइक चालू की तो उसमें चिंगारी से आग लग गई। हम लोग बुझाना चाह रहे थे, तौलिया से भी बुझाया पर नहीं बुझी। आग ने भयानक रूप ले लिया तो हम लोग दूर भाग खड़े हुए।

शिवम ने बताया कि बाइक उनकी नहीं है किसी और व्यक्ति की छतरपुर तक मांगकर लाए थे। हम तीनों और अब उसमें आग लग गई है। एक तो बाइक हमारी नहीं दूसरे की है और वह भी जल गई।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!