अजब गजब

भारतीय वैज्ञानिकों की बड़ी उपलब्धि, अब घंटों नहीं, मिनटों में चार्ज होगी मोबाइल-लैपटॉप की बैटरी

हाइलाइट्स

मोबाइल, लैपटॉप, स्मार्टवॉच या इलेक्ट्रिक कार की बैटरी जल्द मिनटों में चार्ज होगी.
रिसर्चर्स ने एक नए एनोड मटेरियल को खोजा है, जो लिथियम आयन बैटरी को मिनटों में चार्ज कर देता है.
रिसर्च का कहना है कि भविष्य में भारत में ही ऐसी बैटरियां तैयार की जाएंगी जो मिनटों में चार्ज हो पाने में सक्षम होंगी.

नई दिल्ली. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल करते हुए इसकी चार्जिंग को लेकर हमेशा टेंशन रहती है. रास्ता चलते बैटरी कभी भी ड्रेन हो सकती है. कभी-कभी कहीं बाहर निकलते समय हम देखते हैं कि मोबाइल, लैपटॉप, स्मार्टवॉच या इलेक्ट्रिक कार की बैटरी डिस्चार्ज है, और उसे चार्ज करने में घंटों का वक्त लग सकता है. लेकिन बहुत जल्द आपकी ये चिंता खत्म हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि जल्द ये समय घंटों की बजाए मिनटों में बदलने वाला है, और ऐसा हम नहीं ये रिसर्चर कह रहे हैं.

दरअसल IIT गांधी और जापान एडवांस इंस्टिट्यूट ऑफ साइन्स & टेक्नोलॉजी ने मिलकर एक चमत्कार कर दिखाया है. IIT गांधीनगर ने रिसर्च करके एक नए एनोड मटेरियल को खोजा है, जो लिथियम आयन बैटरी को मिनटों में चार्ज कर देता है.

(ये भी पढ़ें- Android से iPhone पर कैसे ट्रांसफर करें WhatsApp डेटा? यहां जानें इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब)

2D एनोड मैटेरियल टाइटेनियम डाइबोराइड से प्राप्त नैनो शीट के इस्तेमाल से बनाया गया है. ये एक मल्टी स्टैक्ड सेंडविच जैसा मैटेरियल है, जो धातु के परमाणु बोरॉन की परतों के बीच मौजूद होता है. इसपर सीएनबीसी आवाज के संवाददाता केतन जोशी ने रिसर्च टीम के प्रमुख से खास बातचीत की और जाना कि आखिर ये कैसे हुआ.

ऐसे हुआ चमतकार
IIT गांधीनगर प्रोफेसर कबीर डिसूजा ने बताया कि अभी लिथियम आयन बैटरी का एनोड मैटेरियल ग्रेफाइड से बनता है. ग्रेफाइड की परत पर छेद नहीं होते हैं, इसके चलते इसकी चार्जिंग में वक्त लगता है. लिथियम बैटरी को चार्ज करने में जो मटेरियल इस्तेमाल होते हैं, उन्हें आम भाषा में एनोड बोला जाता है. लेकिन एनोड मैटेरियल डाईबोराइड से बनाया गया है, जो मिनटों में बैटरी को चार्ज करने में सक्षम है.

(ये भी पढ़ें- Facebook प्रोफाइल पर चाहिए Blue Tick तो इन आसान स्टेप को फॉलो करके हो जाएगा काम) 

इस नई तकनीक से हर उस डिवाइस को कुछ मिनटों में चार्ज किया जा सकेगा, जहां उसे घंटों का समय लगता है. मोबाइल से लेकर लैपटॉप, स्मार्ट वॉच और इलेक्ट्रिक कार तक अब चार्जिंग में कम समय लगाएंगी.

भारत में जल्द नए तकनीक आने की उम्मीद
प्रोफेसर कबीर ने कहा कि ‘हमने कुछ बैटरी बनाने वाली कंपनियों को बैटरी के निर्माण के लिए प्रपोजल भेजा है. भविष्य में भारत में ही ऐसी बैटरियां तैयार की जाएंगी जो मिनटों में चार्ज हो पाने में सक्षम होंगी. भारत में न सिर्फ इस स्वदेशी बैटरियों का इस्तेमाल होगा बल्कि दूसरे देशों में निर्माण भी किया जा सकेगा.
(सोर्स-CnbcTV18 hindi/केतन जोशी)

Tags: Mobile Phone, Smartphone, Tech news, Tech news hindi


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!