घास नहीं लाखों रुपये की आमदनी कहिए जनाब, एक बार बुआई फिर 2-3 साल कमाई, खर्च है बहुत मामूली

नई दिल्ली. नौकरी के साथ एक्स्ट्रा कमाई करने के लिए कुछ काम करना चाहते हैं या फिर खाली पड़ी जमीन से पैसा कमाना चाहते हैं तो बहुत कम खर्च में हो जाने वाली ये खेती आपके लिए ही है. लेमनग्रास (Lemongrass Farming) उगाकर आप उससे बड़ी आराम से हर साल 2.5-3 लाख रुपये का मुनाफा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको बहुत बड़ी रकम खर्च करने की भी जरूरत नहीं है. आप मात्र 20000 रुपये खर्च कर लेमनग्रास की खेती कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लेमनग्रास के बारे में ‘मन की बात’ कार्यक्रम में बात कर चुके हैं.
लेमनग्रास की भारी मांग होने के कारण इसकी खेती से कमाई अच्छी हो जाती है. लेमनग्रास का तेल काफी महंगा बिकता है. इसके तेल का इस्तेमाल साबुन, कॉस्मेटिक और दवा आदि बनाने में किया जाता है. मार्केट में इसकी मांग का यही कारण है. लेमनग्रास को पानी की बहुत कम जरूरत होती है इसलिए इसे सूखे से प्रभावित इलाके में भी लगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Onion Price: प्याज को लेकर अभी से सचेत हुई सरकार, 40 फीसदी की एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई
कितनी होगी कमाई
अगर आप 1 एकड़ में लेमनग्रास लगात हैं तो आपको करीब 15000 से 20000 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, साल में इतनी खेती से आपको 4 लाख रुपये का मुनाफा हो सकता है. इस पर खर्च कम होने का कारण यह है कि इसे बहुत अधिक देखभाल की जरूरत नहीं होती है. इसे जंगली जानवर खाकर नष्ट नहीं करते हैं, ना ही इसे कोई खाद की जरूरत होती है. साथ ही आपको बस इसकी 1 बार बुआई करनी है उसके बाद 5-6 साल इससे बस पैसा आएगा. आप इसे फरवरी से जुलाई के बीच उगा सकते हैं. आप एक बार लगाई गई लेमनग्रास की फसल को 6-7 बार काट सकते हैं. इसे साल में 2-3 बार काटा जा सकता है. इससे निकले 1 लीटर तेल की कीमत 1000-1500 रुपये तक जा सकती है.
1 हेक्टेयर में कितनी खेती
एक एकड़ जमीन में जितनी लेमनग्रास लगती है उससे 5 टन तक पत्तियां निकलती हैं. पहली कटाई 3 महीने में कर ली जाती है और नीचे की जड़ छोड़ दी जाती है. 3-4 महीने बाद फिर इसकी कटाई की जाती है. इसके बाद पत्तियों से तेल निकाला जाता है. 1 क्विंटल लेमनग्रास से 1 लीटर तेल निकलता है जिसकी बिक्री 1500 रुपये तक में हो सकती है. साल में अगर 3 बार भी कटाई करते हैं तो आपको 15 टन यानी 150 क्विंटल ग्रास मिलेगी. इससे आप करीब 2.5 लाख रुपये का मुनाफा कमा सकते हैं. इसी तरह 4-5 और कटाई मिलाकर आपकी कुल 5-6 लाख रुपये की कमाई हो सकती है.
.
Tags: Agriculture, Business at small level, Business ideas, Earn money, How to start a business
FIRST PUBLISHED : August 20, 2023, 13:19 IST
Source link