मध्यप्रदेश
Monkeys’ lives in danger for last 5 months – Forest Department has even called swimmers from Maharashtra, still they did not come down from the tamarind tree. | महाराष्ट्र से तैराक भी बुलवाए, फिर भी इमली के पेड़ से नीचे नहीं उतरे

- Hindi News
- Local
- Mp
- Burhanpur
- Monkeys’ Lives In Danger For Last 5 Months Forest Department Has Even Called Swimmers From Maharashtra, Still They Did Not Come Down From The Tamarind Tree.
बुरहानपुर (म.प्र.)11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शाहपुर क्षेत्र में भावसा सिंचाई डेम का काम चल रहा है। जुलाई माह में बारिश के कारण इस डेम में अचानक ज्यादा पानी आ गया। इसके कारण करीब 40 से अधिक बंदर फंस गए थे। जिसमें कुछ बंदरों की मौत भी हो गई थी। वहीं तब से लेकर अब तक यहां करीब 4-5 बंदर इमली के एक पेड़ पर फंसे हुए हैं। खास बात यह है कि उन्हें उतारने के लिए वन विभाग ने महाराष्ट्र से तैराक तक बुला लिए, लेकिन बंदर पेड़ से नीचे ही नहीं उतर रहे हैं। अब वन विभाग यहां एक परमानेंट नाव रखने की तैयारी कर रहा है ताकि बंदर उसमें आकर बैठें और उन्हें बचाया जा सके।
वन विभाग बोदरली रेंज के रेंज ऑफिसर विक्रम सूलिया के अनुसार
Source link