स्पोर्ट्स/फिल्मी

‘जिंदगी में 4-5 ही करीबी दोस्त होते हैं’, अश्विन के ‘सहकर्मी’ कमेंट पर रवि शास्त्री ने फिर दिया बेबाक जवाब | Ravi Shastri again gave a befitting reply on Ravichandran Ashwin’s ‘colleague’ comment

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News


WTC
Final
2023:

रविचंद्रन
अश्विन
(R
Ashwin)
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
का
फाइनल
मुकाबला
नहीं
खेल
पाए
थे,
जिसके
चलते
राहुल
द्रविड़
और
रोहित
शर्मा
की
काफी
आलोचना
हुई
थी।

अश्विन
ने
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
फाइनल
मैच
के
बाद
कई
बातें
कहीं
हैं,
जिसमें
उनकी
एक
बात
सोशल
मीडिया
पर
काफी
हंगामा
बरपा
रही
है।

Ravi Shastri and Ravichandran Ashwin

अश्विन
ने
कहा
था
की
टीम
इंडिया
के
ड्रेसिंग
रूम
में
सहकर्मी
ज्यादा
होते
हैं,
ना
कि
दोस्त।
अश्विन
क्रिकेट
के
पुराने
दिनों
को
याद
करते
हुए
कहते
हैं
कि,
एक
जमाना
था
जब
खेल
में
काफी
चीजें
आपस
में
शेयर
होती
थी
और
लोग
दोस्त
होते
थे,
लेकिन
आज
वे
केवल
सहकर्मी
हैं।

अश्विन
ने
इंडियन
एक्सप्रेस
से
बात
करते
हुए
कहा,
आप
जिनके
साथ
ड्रेसिंग
रूम
शेयर
करते
हैं,
उनसे
बेहतर
बनने
की
कोशिश
करते
हैं,
यही
रेस
चलती
रहती
है।
अश्विन
ने
साथ
ही
यह
भी
कहा
कि,
अगर
आपको
कोई
समस्या
है,
तो
आपका
कोई
सहकर्मी
मदद
के
लिए
नहीं
आने
वाला
है
और
पहले
ऐसा
नहीं
होता
था।

अश्विन
कहते
हैं
कि,
आज
आपकी
मदद
करने
के
लिए
प्रोफेशनल
लोग
मौजूद
हैं,
जिनको
सैलरी
मिलती
है
और
उसके
बदले
में
आप
उनके
पास
जा
सकते
हैं,
प्रैक्टिस
कर
सकते
हैं,
अपनी
खामियों
को
ठीक
करने
की
कोशिश
कर
सकते
हैं।
लेकिन
हम
भूल
जाते
हैं
कि
क्रिकेट
सेल्फ
लर्निंग
स्पोर्ट
भी
है।

अश्विन
की
बात
पर
जब
भारत
के
पूर्व
कोच
रवि
शास्त्री
से
उनका
नजरिया
पूछा
गया
तो
रवि
ने
बेबाक
बात
की।
रवि
शास्त्री
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
फाइनल
मुकाबले
के
दौरान
कमेंट्री
भी
कर
रहे
थे,
और
उन्होंने

वीक
से
बात
करत
हुए
कहा
कि,
चाहे
ड्रेसिंग
रूम
की
बात
हो,
या
कमेंट्री
बॉक्स
की,
हर
जगह
आपको
सहकर्मी
ही
मिलेंगे।

टेस्ट क्रिकेट मे उप-कप्तानी को लेकर टीम इंडिया का कंफ्यूजन, एक बार फिर लिया 'यू-टर्न'टेस्ट
क्रिकेट
मे
उप-कप्तानी
को
लेकर
टीम
इंडिया
का
कंफ्यूजन,
एक
बार
फिर
लिया
‘यू-टर्न’

‘आपकी
जिंदगी
में
बहुत
करीबी
दोस्त
चार
या
पांच
ही
होते
हैं।
जहां
पर
आप
काम
करते
हैं,
वहां
आपके
वे
यार
होते
हैं,
जो
आपके
सहकर्मी
भी
होते
हैं,
लेकिन
जिंदगी
में
बहुत
करीबी
दोस्त
केवल
चार-पांच
होते
हैं।
मैं
अपनी
जिंदगी
में
5
करीब
दोस्तों
के
साथ
ही
खुश
रहूंगा,
इससे
ज्यादा
नहीं
चाहता।’

Recommended
Video

WTC
Final
2023:
Ashwin
ने
Playing
11
और
WTC
को
लेकर
तोड़ी
चुप्पी,
कप्तान
पर
भी
बोले
|वनइंडिया
हिंदी

रवि
शास्त्री
ने
अपने
कोचिंग
कार्यकाल
के
दौरान
रविचंद्रन
अश्विन
के
साथ
काफी
काम
किया
था।
दोनों
के
बीच
बहुत
अच्छे
रिश्ते
नहीं
बताए
जाते
हैं,
लेकिन
शास्त्री
हमेशा
बेबाक
रहे
हैं
और
उन्होंने
एक
बार
फिर
से
अश्विन
की
बात
का
सीधा
जवाब
दिया।

English summary

Ravi Shastri again gave a befitting reply on Ravichandran Ashwin’s ‘colleague’ comment


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!