अजब गजब
इन 6 शेयरों में दिग्गजों को दिख रहा पैसा, दांव लगाने की दी सलाह

Stock To Buy Next Week: कल यानी 17 नवंबर को समाप्त हुए कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स में 1.37 फीसदी और निफ्टी में 1.58 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. पूरे सप्ताह की बात करें तो बाजार एक सीमित दायरे में कारोबार करता ही नजर आया. साप्ताहिक आधार पर मिडकैप में लगातार तीसरे हफ्ते बढ़त रही. अब हर निवेशक कमाई वाले ऐसे शेयरों की तलाश में है, जिस पर वे अगले सप्ताह दांव लगा सके.
Source link