मध्यप्रदेश
The criminal roaming in the ocean with a loaded pistol arrested | तिगैला के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा, 12 बोर का कट्टा जब्त

सागर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो।
सागर के बंडा थाना की बरा चौकी पुलिस ने घेराबंदी कर अवैध हथियार के साथ बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी लोडेड कट्टा लेकर सड़क पर जा रहा था। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार सेक्टर मोबाइल को मुखबिर से सूचना मिली कि टेटवारा का राजेंद्र यादव अवैध कट्टा कारतूत लिए हिनौता की ओर से जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। टीम ने हिनौता घटिया से टेटवारे की ओर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग लगाई।
टेटवारा की ओर जाने वालों का इंतजार किया। तभी राजेंद्र यादव
Source link