कोरोना काल में लिया रिस्क, लाखों की नौकरी छोड़ी, बनाया अपना ब्रांड, 6 महीने में 7000 करोड़ तक पहुंचा कारोबार

Success Story: भारत में तेजी से बढ़ रहे स्टार्ट अप कल्चर के चलते यंग एन्टरप्रिन्योर कामयाबी की नई इबारत लिख रहे हैं. लाखों-करोड़ों की जॉब छोड़कर कई युवा अपना स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं और लोगों को नौकरी दे रहे हैं. इसी कड़ी में हम आपको एक ऐसे युवा उद्यमी की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने 6 महीने के अंदर साढ़े 7 हजार करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी.
2019 में एक फेमस ई-कॉमर्स साइट Myntra में टॉप मैनेजमेंट की नौकरी छोड़कर, अनंत नायारणन ने अपना बिजनेस शुरू किया. उनकी फर्म Mensa brands महज 6 महीनों में एक अरब डॉलर की कंपनी में बदल गई. नारायणन अपने Mensa brands के जरिए लगभग 30 ब्रांड को सर्विस मुहैया कराते हैं. नारायणन की योजना अगले 10 वर्षों में इस नंबर को 300 तक ले जाने की है.
कई मल्टीनेशनल में कंपनियों में किया काम
अनंत नारायणन, ऑनलाइन फैशन कंपनी Myntra के सीईओ रह चुके हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई मद्रास और मिशिगन यूनिवर्सिटी से पूरी की. मिंत्रा-जाबोंग के सीईओ के रूप में नेतृत्व करने से पहले नारायणन ने मैकिन्से एंड कंपनी जैसी दिग्गज मल्टीनेशनल कंपनियों के लिए काम किया है. इसके बाद वे Medlife के को-फाउंडर रहे.
कोविड काल में शुरू की कंपनी
इसके बाद अनंत नारायणन ने मेन्सा ब्रांड्स की स्थापना की, जो देश की पहली ई-कॉमर्स रोल-अप कंपनी बन गई, जिसका वैल्यू 1.2 बिलियन डॉलर है. इस कंपनी की शुरुआत मई 2021 में कोविड महामारी के बीच हुई थी. बीक्यू प्राइम की रिपोर्ट के अनुसार, उस साल नवंबर में लगभग 1,005 करोड़ रुपये जुटाने के बाद 7,447 करोड़ रुपये के मूल्यांकन तक पहुंच कर यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल किया.
मेन्सा, उस व्यावसायिक विचार पर आधारित है जो अमेरिका के Thras.io ने दिया है. यह विभिन्न ब्रांड्स को तकनीकी सेवाएं प्रदान करने वाला एक प्लेटफॉर्म है ताकि देश के छोटे-मोटे ब्रांड बेहतर तरीके से उभर सकें.
कंपनी की साल-दर-साल ग्रोथ रेट 100 फीसदी है. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2022 में हैदराबाद समिट में नारायणन ने कहा था कि मेन्सा ब्रांड्स अगले 10 वर्षों में 1000 करोड़ रुपये से अधिक के 300 ब्रांड बनाने का लक्ष्य बना रहा है.
.
Tags: Amazon, Flipkart, High net worth individuals, Meeting with CEOs, Success Story
FIRST PUBLISHED : August 26, 2023, 16:54 IST
Source link