मध्यप्रदेश

Forest Department Rescues Wild Pig That Fell Into Well – Anuppur News


अनूपपुर में जंगली सुअर का रेस्क्यू किया गया।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र जैतहरी के धनगवां बीट अंतर्गत पथरहाटोला में ग्रामीण की बाड़ी में स्थित कुएं में एक जंगली सुअर जा गिरा। इसकी सूचना पुलिस एवं वन विभाग को दी ग। वन विभाग के रेंज ऑफिसर के नेतृत्व में वन विभाग का अमला एवं ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर जंगली सुअर को बाहर निकाला। इसके बाद तेजी से जंगल भाग गया। 

वन परिक्षेत्र अंतर्गत धनगवां बीट के धनगवा गांव के पथरहा टोला निवासी रामदास राठौर पिता चरकू राठौर ने पुलिस, वन्य जीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल एवं कोमल सिंह वनरक्षक बीट धनगवां को सूचना दी कि उसके बाडी के कुएं में एक जंगली सूअर गिर गया है। पानी में जीवित स्थिति में तैर रहा है। सूचना पर वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा मैदानी कर्मचारियों के साथ स्थल पर पहुंचे। रेस्क्यू सामग्री के माध्यम से कुएं के अंदर पानी में तैर रहे जंगली सुअर को निकाला। इसमें ग्रामीणों की मदद भी ली गई। इसके बाद सुअर को बाहर निकाला गया। बाहर निकलते ही सुअर कुछ देर भागा। फिर जंगल चला गया। 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!