Suspicious death of CGST superintendent | CGST सुपरिटेन्डेंट की संदिग्ध मौत: समाज की गेट टू गेदर पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे,सीढियों पर बैठे,अस्पताल में तोड़ा दम

CGST सुपरिटेन्डेंट की संदिग्ध मौत3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर के सयाजी होटल के बाहर सीढियो पर CGST सुपरिटेन्डेंट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह समाज के गेट टू गेदर पाटी में शामिल होने गए थे। वह होटल से बाहर आ रहे थे तभी घबराहट होने से सीढियों पर बैठ गए। इसके बाद उन्हे वही गिर गए। उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विजयनगर टीआई रविन्द्र गुर्जर के मुताबिक मनीष(40) पुत्र हरीशचंद्र मीणा निवासी सिलकॉन सिटी राउ की सयाजी होटल के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वही मूल रूप से जयपुर के रहने वाले है। इंदौर में CGST आफिस पर सुपरीटेन्डेंट के पद पर पदस्थ है। मनीष मीणा समाज की गेट टू ग्रेदर पार्टी में शामिल होने पहुंचे। यहां करीब 31 लोग शामिल थे। पार्टी खत्म होने के बाद वह बाहर आए। इस दौरान घबराहट होने के चलते वह सीढियों पर बैठ गए। तभी बेसुध होकर वह वही गिर गए। उन्हें साथियों ने उठाया ओर नजदीक के अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक संभवत अटैक के चलते मौत होने की जानकारी सामने आई है।
Source link