अजब गजब

मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को माफ किया, उत्तराधिकारी बनाएंगी या नहीं? खुद बताया

Image Source : PTI/FILE
मायावती ने आकाश आनंद को माफ किया

लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को माफ कर दिया है। हालांकि उन्होंने इस बार साफ कर दिया है कि वह आकाश को फिर से उत्तराधिकारी नहीं बनाएंगी। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा कि आकाश को एक और मौका दिया गया है।

मायावती ने क्या कहा?

मायावती ने अपने एक्स हैंडल पर कहा, ‘आकाश आनंद द्वारा एक्स पर आज अपने 4 पोस्ट में सार्वजनिक तौर पर अपनी गलतियों को मानने व सीनियर लोगों को पूरा आदर-सम्मान देने के साथ ही अपने ससुर की बातों में आगे नहीं आकर बीएसपी पार्टी व मूवमेन्ट के लिए जीवन समर्पित करने के मद्देनजर इन्हें एक और मौका दिए जाने का निर्णय लिया गया है।’

मायावती ने कहा, ‘वैसे अभी मैं स्वस्थ्य हूं और जब तक पूरी तरह से स्वस्थ्य रहूंगी, मान्यवर कांशीराम की तरह, पार्टी व मूवमेन्ट के लिए पूरे जी-जान व तन्मयता से समर्पित रहकर कार्य करती रहूंगी। ऐसे में मेरे उत्तराधिकारी बनाने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है। मैं अपने निर्णय पर अटल हूं व रहूंगी।’

मायावती ने कहा, ‘वैसे पार्टी से निष्कासन के बाद आकाश अपनी तमाम गलतियों के लिए माफी मांगने व आगे ऐसी गलती नहीं करने को लेकर वह लोगों से लगातार सम्पर्क करता रहा है और आज उसने सार्वजनिक तौर पर अपनी गलतियों को मानते हुए अपने ससुर की बातों में अब आगे नहीं आने का संकल्प व्यक्त किया है। लेकिन आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ की गलतियां अक्षम्य हैं। उन्होंने गुटबाजी आदि जैसी घोर पार्टी विरोधी गतिविधियों के साथ-साथ आकाश के कैरियर को भी बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसलिए उनको माफ करने व पार्टी में वापस लेने का सवाल ही नहीं पैदा होता है।’

हालही में आकाश ने एक्स पर पोस्ट करके मायावती से मांगी थी माफी

गौरतलब है कि हालही में आकाश आनंद ने एक्स पर पोस्ट करके मायावती से माफी मांगी थी। उन्होंने लिखा था, ‘आदरणीया बहन जी से अपील है कि वे मेरी सभी गलतियों को माफ करें और मुझे दोबारा पार्टी में कार्य करने का मौका दें, इसके लिए मैं सदैव उनका आभारी रहूंगा। साथ ही अब मैं आगे ऐसी कोई भी गलती नहीं करूंगा, जिससे पार्टी व आदरणीया बहन जी के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान को ठेस पहुंचे।’




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!