Agenda Rajasthan: सचिन पायलट बोले-सीएम फेस आलाकमान तय करेगा, जनता को कांग्रेस पर भरोसा है

हाइलाइट्स
एजेंडा राजस्थान न्यूज 18
खुलकर बोले सचिन पायलट
बोले- विपक्ष पूरे पांच साल तक गायब रहा
जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी जयपुर में News18 की ओर से आयोजित चुनावी चर्चा के महामंच एजेंडा राजस्थान में सचिन पायलट ने एक बार फिर साफ किया कि सीएम फेस आलाकमान तय करेगा. पार्टी का असली पायलट प्रत्येक कार्यकर्ता है. पायलट ने दावा किया कि राजस्थान में माहौल कांग्रेस के पक्ष में है. जनता को कांग्रेस पर भरोसा है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि विपक्ष के तौर वह नाकाम रही. विपक्ष पूरे पांच साल तक गायब रहा.
पायलट ने कहा कि हम मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी में बगावती तेवर दिखाने के मामले को लेकर पायलट ने कहा कि कांग्रेस में बात रखने का प्लेटफॉर्म है. उन्होंने जो भी मुद्दे उठाए थे उन पर एआईसीसी ने संज्ञान लिया और कार्रवाई की. उन्होंने कहा 2013 में हम 21 पर थे और 2018 में 100 तक पहुंचे. पायलट ने बीजेपी के प्रचार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनका पूरा प्रचार ब्लेम गम आधारित है.
हम सब मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं
पायलट ने सवाल उठाया कि केन्द्र में साढ़े नौ साल से पूर्ण बहुमत वाली बीजेपी की सरकार है. राजस्थान से 25 के 25 सांसद बीजेपी के हैं, लेकिन फिर भी वो राजस्थान में कुछ नहीं करा पाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी की योजनाएं धरातल पर नहीं है. पायलट ने कहा कि आज देश को एक मजबूत कांग्रेस की जरुरत है. हम सब मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.
टीम जीतनी चाहिए और मैच जीतना जरुरी है
पायलट ने कहा कि कौन शतक बनाता है और कौन नहीं इससे ज्यादा जरुरी है कि टीम जीतनी चाहिए. मैच जीतना जरुरी है. उन्होंने राजस्थान में हो रहे रेप केसेज और पेपर लीक पर कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए. हमारी सरकार को आंकड़ों पर कोई पर्दा नहीं डालती है बल्कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करती है. उन्होंने कहा कि बेशक पेपर लीक हुए हैं. सभी जगह हुए हैं. लेकिन उनके मुद्दा उठाने के बाद पार्टी ने इस पर संज्ञान लिया और सरकार को कार्रवाई के निर्देश दिए. उसके बाद इसको लेकर कड़ा कानून बना.
.
Tags: Jaipur news, Jp nadaa, Rajasthan elections, Rajasthan news, Rajasthan Politics
FIRST PUBLISHED : November 16, 2023, 20:23 IST
Source link