अजब गजब
इंडिया टीवी चुनाव मंच पर बोले सचिन पायलट, ‘हम एक साथ मिलकर लड़ रहे चुनाव और वापस बनाएंगे सरकार’

इंडिया टीवी चुनाव मंच पर सचिन पायलट
राजस्थान के चुनावी समर के बीच प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने इंडिया टीवी के चुनावी मंच कार्यक्रम पर कहा कि प्रदेश की जनता परम्परा को बदलने जा रही है। यहां सरकार के रिपीट ना होने की परम्परा रही है और इस बार जनता इसे बदलने वाली है। जनता को मालूम है कि अगर परम्परा नहीं बदली गई तो प्रदेश का विकास रुक जाएगा। यहां भी जुमलेबाजों की सरकार आ जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से झगड़े पर उन्होंने कहा कि हमारे बीच कोई झगड़ा नहीं है।