Success Story : इस फेमस एक्टर के बेटे ने पकड़ी फिल्म इंडस्ट्री से अगल राह, UPSC क्लीयर कर बना IAS अफसर

Success Story : फिल्म इंडस्ट्री के स्टार किड्स अक्सर अपने पेरेंट़्स के ही नक्शे कदम पर चलना पसंद करते हैं. वे फिल्म जगत में ही अपना करियर देखते हैं. लेकिन एक फेमस एक्टर ऐसा है जिसके बेटे ने फिल्मी दुनिया से अलग राह पकड़ी. वह यूपीएससी क्लीयर करके आईएएस अफसर बना. हम बात कर रहे हैं आईएएस श्रुतंजय नारायणन की. वह फेमस तमिल एक्टर चिन्नी जयंत (वास्तविक नाम कृष्णमूर्ति नारायणन) के बेटे हैं.
श्रुतंजय नारायणन यूपीएससी क्लीयर करके आईएएस बने तो उनके पिता चिन्नी जयंत को बेहद गर्व हुआ. श्रुतंजय स्कूल-कॉलेज में दोस्तों के साथ नाटक और अन्य कार्यक्रमों में परफॉर्म किया करते थे. लेकिन उन्होंने एक्टिंग को प्रोफेशन के तौर पर नहीं चुना.
बनाई थी टॉप 100 में जगह
श्रुतंजय नारायणन यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम 2015 क्लीयर करके आईएस अफसर बने थे. उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी एग्जाम में ऑल इंडिया 75वीं रैंक हासिल की थी.
सोशियोलॉजी था ऑप्शनल सब्जेक्ट
आईएएस श्रुतंजय नारायणन ने यूपीएससी मेन्स एग्जाम में ऑप्शनल सब्जेक्ट के तौर पर सोशियोलॉजी रखा था. हालांकि भूगोल में भी उनकी गहरी रुचि है. यूपीएससी इंटरव्यू के बारे में श्रुतंजय का मानना है कि उम्मीदवार को शुरुआती 20 मिनट में ही बोर्ड मेंबर्स पर अपनी छाप छोड़ देनी चाहिए.
काम के साथ की यूपीएससी की तैयारी
श्रुतंजय के अनुसार वह रोज दिन में चार से पांच घंटे की पढ़ाई किया करते थे. इसके बाद नाइट शिफ्ट में एक स्टार्टअप में काम करते थे. हालांकि परीक्षा से कुछ समय पहले उन्होंने अपनी रणनीति बदली और पढ़ने का समय बढ़ाकर 10 से 12 घंटे कर दिया. स्वस्थ रहने के लिए स्वस्थ आहार और पर्याप्त नींद के अलावा योग भी उनकी दिनचर्या का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था.
ये भी पढ़ें-
UPSC recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग कर रहा कई पदों पर भर्ती, 25 रुपये में करें आवेदन, लाखों में होगी सैलरी
ISRO Sun Mission: चंद्रयान के बाद सूर्य मिशन में छात्रों का अहम योगदान, इस विश्वविद्यालय के हैं स्टूडेंट
.
Tags: IAS Officer, Success Story, Upsc exam
FIRST PUBLISHED : August 27, 2023, 20:23 IST
Source link