देश/विदेश

इंसान है या हैवान! शख्स ने पत्नी पर पेचकस से किया 41 वार, मौके पर हुई मौत, जानें कहां की है खबर

Man Stabbed Wife 41 times with screwdriver: तुर्की में एक ब्रिटिश शख्स ने अपनी पत्नी पर पेचकस से 41 बार वार करके उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने इस घटना की जानकारी मंगलवार को दी. मेट्रो अखबार के अनुसार, पुलिस ने एक 28 वर्षीय ब्रिटिश व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट के अनुसार, शख्स की 26 वर्षीय पत्नी इस्तांबुल के फतिह में एक होटल में मृत पाई गई थी. उसकी गर्दन और शरीर पर 41 घाव मिले थे.

पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स की गिरफ्तारी की जा चुकी है. इसकी पहचान, अहमत यासीन के रूप में हुई है. यासीन को पुलिस ने खून से सनी टी-शर्ट पहने हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी यासीन ब्रिटिश नागरिक है, उसने कथित तौर पर अपनी पत्नी पर पेचकस से 41 बार वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई. रिपोर्ट के अनुसार होटल के कमरे में चीख-पुकार मच गई थी. आवाज सुनकर होटल के कर्मचारी कमरे में दाखिल हुए और वहां पर महिला को खून से लथपथ पाया.

मेडिकल जांच से पता चला कि महिला के शरीर पर घाव पेचकस से मारे जाने के हैं. पुलिस ने कमरे की तलाशी के बाद मृत महिला के 28 वर्षीय पति को गिरफ्तार किया. कड़ाई से पूछताछ के बाद उसने हत्या की बात कबूल कर ली. उसने बताया कि पेचकस उसने शौचालय में फेंक दिया है. पुलिस डिक्टेटिव ने बताया कि दंपती घटना से ठीक तीन दिन पहले ब्रिटेन (UK) से आए तुर्की आए थे.

पढ़ें- युद्ध की तबाही! इंसानों ही नहीं पर्यावरण पर भी होता है भयावह असर, इसका ये रूप तो देखा ही नहीं होगा

आरोपी पति यासीन ने पुलिस को बताया कि उन दोनों के बीच नशीले पदार्थ के सेवन और उसकी सप्लाई को लेकर झगड़ा हुआ और बाद में यह एक दुखद घटना में तब्दील हो गया. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें इस्तांबुल पुलिस हथकड़ी पहने और सिर झुकाए एक संदिग्ध को ले जा रही है.

Tags: Butal murder, Crime News


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!