अजब गजब

ये हैं यूपी के सबसे अमीर आदमी, ‘कपड़े धोकर’ बना ली 12000 करोड़ की संपत्ति, घर-घर बिकते हैं इनके प्रोडक्‍ट

हाइलाइट्स

मुरली धर रोहित सरफैक्‍टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (RSPL) समूह के मालिक हैं.
मुरली धर के पिता दयालदास ज्ञानचंदानी ने इस बिजनेस की शुरुआत की थी.
मुरली धर के पास करीब 12 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति है.

नई दिल्‍ली. दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्‍क हैं, ये बात तो सभी जानते हैं. लेकिन, अगर आपसे पूछा जाए यूपी यानी उत्‍तर प्रदेश का सबसे अमीर व्‍यक्ति कौन है तो शायद ही किसी को जवाब पता हो. हम जिस आदमी की बात कर रहे हैं, उसके प्रोडक्‍ट आज घर-घर में इस्‍तेमाल किए जाते हैं. इतना ही नहीं यह प्रोडक्‍ट अपने सेग्‍मेंट में देश का दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड भी बन चुका है.

हम बात कर रहे हैं मुरली धर ज्ञानचंदानी की, जो यूपी के औद्योगिक शहर कानपुर के रहने वाले हैं. हुरून रिच लिस्‍ट के अनुसार, उनकी गिनती यूपी के सबसे अमीर व्‍यक्ति के तौर पर की जाती है. मुरली धर रोहित सरफैक्‍टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (RSPL) समूह के मालिक हैं. इस कंपनी की स्‍थापना 22 जून, 1988 को हुई थी. तब इसका नाम श्री महादेव सोप इंडस्‍ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड था. यह कंपनी कपड़े धोने का साबुन और डिटर्जेंट बनाती है.

ये भी पढ़ें – Tata Tech IPO: 22 को खुलेगा आईपीओ, तय हुआ प्राइस बैंड, ग्रे मार्केट से मिल रहे कमाई वाले संकेत

छोटे से बिजनेस को बड़ा करोबार बनाया
मुरली धर के पिता दयालदास ज्ञानचंदानी ने इस बिजनेस की शुरुआत की थी और उन्‍होंने ग्लिसरीन का इस्‍तेमाल कर साबुन बनाना शुरू किया था. मुरली धर ने इस बिजनेस को आगे बढ़ाया और आज वह यूपी के सबसे अमीर व्‍यक्तियों में गिने जाते हैं. हुरून की ओर से साल 2022 में जारी रिच लिस्‍ट के अनुसार, मुरली धर के पास करीब 12 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति है और वे देश के 149वें सबसे अमीर आदमी हैं.

एक प्रोडक्‍ट ने बना दिया बादशाह
मुरली धर की कंपनी ने वैसे तो तमाम प्रोडक्‍ट बनाए, लेकिन एक प्रोडक्‍ट ने उनका नाम घर-घर पहुंचा दिया. यह प्रोडक्‍ट है घड़ी डिटर्जेंट पाउडर. उनके भाई के पास भी बड़ा नेटवर्थ है. हुरून के मुताबिक, मुरली धर के भाई यूपी के तीसरे सबसे अमीर व्‍यक्ति हैं और उनकी नेटवर्थ भी करीब 8,000 करोड़ रुपये थी, जो 2022 में गिरकर 6,600 करोड़ रुपये रह गई है. घड़ी डिटर्जेंट देश का दूसरा सबसे बड़ा डिटर्जेंट ब्रांड है.

ये भी पढ़ें – गाड़ी से महंगी लगाई है नंबर प्लेट, लाख नहीं करोड़ों में कीमत, इतने पैसे में कई पीढ़ियां बैठकर बिताएंगी ऐश की जिंदगी

एक और बड़े ब्रांड के मालिक
मुरली धर के पास घड़ी के अलावा एक और बड़ा ब्रांड है, जिसे पूरे देश में पसंद किया जाता है. उनके पास जूते बनाने वाली कंपनी रेड चीफ की भी जिम्‍मेदारी है, जिसके प्रोडक्‍ट भारत ही नहीं, विदेशों में भी पसंद किए जाते हैं. मुरली धर ने अपने पिता के नाम से कानपुर में एक चैरिटेबल अस्‍पताल भी बनवाया है, जो शहर में काफी सस्‍ते में इलाज की सुविधा मुहैया कराता है.

Tags: Business news in hindi, Detergent powder, Indian domestic detergent market, Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!