South Betul is the topper in the state in tendu leaf collection | तेंदूपत्ता संग्रहण में दक्षिण बैतूल प्रदेश में अव्वल: टारगेट से 114 फीसदी ज्यादा रहा, जिले में 127 केंद्र कार्यरत – Betul News

जिला यूनियन दक्षिण बैतूल ने 11,361 मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण कर लिया। जो कि निर्धारित लक्ष्य का 114 प्रतिशत है। इस प्रकार, जिला यूनियन दक्षिण बैतूल प्रदेश का प्रथम जिला यूनियन बन गया है। 7 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियां संचालित होती हैं। जिनके अंत
.
जिला यूनियन के प्रबंध संचालक विजयानन्तम टी.आर.ने बताया कि तेंदूपत्ता सीजन 2024 के लिए संघ मुख्यालय की तरफ से 9929 मानक बोरा तेंदू पत्ता संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है। जिला यूनियन तहत सभी समितियों ने निर्धारित लक्ष्य से अधिक तेंदू पत्ता संग्रहण किया है।
भैसदेही परिक्षेत्र अंतर्गत चांदू समिति, ताप्ती परिक्षेत्र अंतर्गत झल्लार व जीन समिति ने निर्धारित लक्ष्य से 120 प्रतिशत तक तेंदू पत्ता संग्रहण किया है। पेसा नियम के तहत आने वाली 06 समितियों ने भी लक्ष्य से अधिक तेंदूपत्ता संग्रहण किया है।
उन्होंने बताया मध्यप्रदेश शासन की नीति के अनुसार सहकारिता के माध्यम से तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए 16 अप्रैल 1990 को क्षेत्रीय वन मंडल दक्षिण बैतूल के कार्यक्षेत्र के आधार पर जिला यूनियन दक्षिण बैतूल का गठन किया गया था। इस उपलब्धि ने न केवल स्थानीय समितियों की कार्यक्षमता को प्रदर्शित किया है बल्कि पूरे प्रदेश में एक नया मापदंड स्थापित किया है।


Source link