दूसरे दिन भी थमे रहे ट्रक और बसों के पहिए: पेट्रोल पंपों पर लगी रहीं कतारें, जगह-जगह हुए प्रदर्शन, कलेक्टर ने बैठक कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

छतरपुर। केन्द्र सरकार के हिट एंड रन मामले में लागू किए गए नए कानून के विरोध में ट्रक और बस चालकों की हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। जिले के अलग-अलग स्थानों पर बस एवं ट्रक चालकों ने प्रदर्शन किया। बकस्वाहा में जहां चक्काजाम किया गया तो वहीं चंदला में चालकों ने मार्च निकाला। वहीं दूसरी ओर मालवाहक वाहनों के पहिए थमे होने के चलते जिला मुख्यालय सहित संपूर्ण जिले में पेट्रोलियम एवं सामग्री की कमी होने की खबरें सामने आईं। हालांकि कलेक्टर संदीप जी आर ने दोपहर में ही एक प्रेस नोट जारी कर इन खबरों को निराधार बताया और कहा कि जिले में सुचारू रूप से पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति जारी रहेगी। इसके अलावा बसें न चलने के कारण सैकड़ों मुसाफिर परेशान होते रहे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जैसे ही पेट्रोल-डीजल की कमी होने की जानकारी फैली वैसे ही पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं। पंट्रोल पंप के कर्मचारी लोगों से चिंता न करने की बात कहते हुए पेट्रोल-डीजल का भंडारण न करने की अपील करते रहे बावजूद इसके लोगों ने अधिक से अ?धिक ईंधन अपने वाहनों में भरवा लिया। वहीं दूसरी ओर इस आशय की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर ने शाम के वक्त ट्रांसपोर्टर, पेट्रोल पंप संचालकों एवं एलपीजी गैस संचालकों के साथ एक बैठक की जिसमें उन्होंने पेट्रोल-डीजल सहित अन्य सामग्री ट्रक के माध्यम से लाने वाले चालकों के लिए तत्काल कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य जिलों के मार्गों से गुजरने वाले वाहनों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, एसडीएम बलवीर रमन, डीएसओ सीताराम कोठारे उपस्थित रहे।
अधिकारियों को वाहन चालकों के साथ बैठक करने के निर्देश

बैठक में कलेक्टर ने पेट्रोल पंप संचालक एवं ट्रांसपोर्टर के सामग्री लाने ले जाने वालो वाहनों को आने जाने में हो रही समस्याओं को सुना एवं सुझाव लिए। साथ ही डीजल पेट्रोल की उपलब्धता की जानकारी ली। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल ड्राइवरों के लिए जो सामग्री लेकर आ रहे वाहनों को रास्ते में कोई समस्या न हो जिसके समाधान के लिए तत्काल कंट्रोल रूम बनाएं। सभी से समन्वय स्थापित करें। कलेक्टर श्री जी.आर. ने पेट्रोल डीजल वाहनों के संचालकों से रूट चार्ट मांगे। उन्होंने कहा जहां समस्या आएगी वहां पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। जिससे वाहन को अन्य जिलों से अपने जिले तक आसानी से आ सके। उन्होंने अन्य जिलों के प्रशासन से भी बात कर समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया। उन्होंने डीएसओ को निर्देशित किया की सभी वाहन चालकों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाए तथा आने वाली समस्याओ को तत्काल संज्ञान में लेकर निपटाएं। उन्होंने कहा आम जनता को कोई असुविधा न हो इस बात का ध्यान रखें। कलेक्टर श्री जी.आर. ने अधिकारियों को वाहन चालकों के साथ भी बैठक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा बस एवं ट्रक संचालकों से कहा कि ड्राइवरों को जो समस्याएं हैं, लिखित में भेजे जिला स्तर पर जो संभव होगा समाधान किया जाएगा और संबंधित वरिष्ट अधिकारियों, विभागों एवं मंत्रालयों को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाएगा।
ट्रैफिक की समस्या से निपटने तैनात किया गया पुलिस बल
बैठक में एसपी अमित सांघी ने कहा कि पेट्रोल पंप सहित अन्य स्थान भीड़ वाले स्थानों पर ट्रैफिक जाम जैसी समस्या होने पर उन्हें अवगत कराएं, तत्काल ही मौके पर पुलिस फोर्स उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि वाहनों को निकलने में अन्य जिलों के रास्तों से भी कोई समस्या नहीं होगी। जरूरत पडऩे पर फॉलो वाहन भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा अनावश्यक रूप से कोई दबाव बनाना है या अपशब्दों का इस्तेमाल करता है तो एफआईआर दर्ज कराएं।
बकस्वाहा में बीच चौराहे पर चालकों ने दिया धरना

जिले के बकस्वाहा नगर में बस एवं ट्रक चालकों ने नगर के मुख्य चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया। बीच सडक़ पर प्रदर्शन होने के कारण जबलपुर-कानपुर हाईवे पर आवाजाही ठप्प हो गई थी। सैकड़ों की तादाद में वाहन और एमरजेंसी सेवाएं प्रदान करने वाले वाहन यहां फंसे रहे। प्रदर्शनकारियों ने मांग करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार जब तक अपना कानून वापिस नहीं लेती तब तक यह प्रदश्र्खन जारी रहेगा। बाद में स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल के संयुक्त प्रयास से जाम खुला और फंसे हुए वाहन निकाले गए।
चंदला में चालकों ने फेंके ड्राईविंग लायसेंस

जिले के चंदला कस्बे में भी बस एवं ट्रक चालक हड़ताल के तहत प्रदर्शन करते नजर आए। यहां एकत्रित हुए बस एवं ट्रक चालकों ने संयुक्त रूप से अपने ड्राइविंग लायसेंस सडक़ पर फेंके और अपना विरोध दर्ज कराया। इसके साथ ही वाहन चालकों ने सुबह के समय चंदला बस स्टैंड पर एकत्रित होकर बैंड-बाजे के साथ पूरे नगर में मार्च निकाला। यह मार्च बस स्टैंड से रेस्ट हाउस होते हुए बड़ा पुरवा तक गया और यहां से वापिस बंशिया तिगैला पर यहा मार्च संपन्न हुआ।