देश/विदेश

Delhi howrah vande bharat express will run via jasidih know what preparations on

रिपोर्ट : परमजीत कुमार

देवघर. संथाल परगना के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. संथाल परगना के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले जसीडीह स्टेशन से होकर जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ने वाली है. यहां के लोग वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली व कोलकाता का सफर कर सकेंगे. दरअसल, दिल्ली-कोलकाता के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना है. यह ट्रेन जसीडीह रेलवे स्टेशन हो कर चलाई जाएगी. यह ट्रेन 160 किमी प्रति घंटा के रफ्तार से चलेगी.

जानकारी के अनुसार मुख्य रेल लाइन में ट्रेनों की रफ़्तार बढ़ाने के लिए बीते दिनों हावड़ा में रेल अधिकारियों की बैठक हुई थी. सभी तकनीकी बिंदुओं पर चर्चा की गई और इस पर जल्द ही काम शुरू करने के दिशा निर्देश दिए गए.

वंदे भारत ट्रेन को सरपट दौड़ाने के लिए पटरियों को बदला जा रहा है. जसीडीह से मथुरापुर के बीच अप लाइन में 52 केजी का पुराना रेलवे ट्रैक बिछा हुआ है. उस पटरी को हटाकर 60 केजी की पटरी बिछाई जाएगी. फिलहाल झाझा-सीतारामपुर रेलखंड में कई जगहों पर पटरी बदली गई है. वहीं पुराने रेलपुलों की भी मरम्मत का कार्य किया जा रहा है ताकि वंदे भारत एक्सप्रेस को दौड़ने में किसी तरह की दिक्क़त का सामना ना करना पड़े.

रेलवे की ओर से 400 किमी या फिर 5 घंटे से ज्यादा सफर करने वालों के लिए स्लीपर कोच जोड़ने की तैयारी चल रही है. अभी तक इसमें केवल चेयरकोच ही हुआ था. स्लीपर कोच जुड़ जाने से यात्री लेटकर या सोकर भी तेज रफ्तार से चलने वाली इस ट्रेन से सफर कर सकेंगे. इससे रेलवे की आमदनी भी बढ़ेगी.

Tags: Deoghar news, Indian Railways, Jharkhand news, Vande bharat train


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!