मध्यप्रदेश

Preparation for digital revolution in Umaria district | उमरिया जिले में डिजिटल क्रांति की तैयारी: 31 मार्च तक लागू होगा ई-ऑफिस सिस्टम; कलेक्टर ने की समिति गठित – Umaria News


उमरिया जिले में कार्यालयीन कामकाज को आधुनिक और तेज बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। जिले में 31 मार्च तक ई-ऑफिस व्यवस्था लागू करने का लक्ष्य रखा गया है। इसको अंजाम देने के लिए कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक विशेष

.

समिति में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर अंबिकेश प्रताप सिंह (नोडल अधिकारी एवं एसपीओसी), जिला सूचना विज्ञान अधिकारी (तकनीकी नोडल अधिकारी), जिला कोषालय अधिकारी, और विभिन्न तकनीकी विशेषज्ञों को शामिल किया गया है।

समिति के प्रमुख कार्यों में ई-ऑफिस का समयबद्ध क्रियान्वयन, विभागीय नोडल अधिकारियों की नियुक्ति, सभी कर्मचारियों के लिए सरकारी ई-मेल आईडी का निर्माण, और आवश्यक तकनीकी बुनियादी ढांचे की स्थापना शामिल है। प्रत्येक शाखा में कम्प्यूटर और स्कैनर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, कार्यालय में नेटवर्क स्थापना, कर्मचारियों का प्रशिक्षण और आईटी प्रभारियों की नियुक्ति भी की जाएगी।

यह पहल सरकारी कामकाज में पारदर्शिता लाने, कागज के उपयोग को कम करने और नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने में मददगार साबित होगी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!