In Javra, a mentally deranged person picked up the statue and threw it away | जावरा में मानसिक विक्षिप्त ने प्रतिमा उठाकर फेंकी: मंदिर में किया सामान अस्त-व्यस्त, पुलिस ने पकड़ा – Ratlam News

रतलाम के जावरा में एक मानसिक विक्षिप्त युवक ने मंदिर प्रांगण से प्रतिमा मूर्ति उठा कर फेंक दी। जिससे वह टूट गई। मंदिर का सामान भी अस्त-व्यस्त कर दिया। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस पहुंची और युवक की तलाश कर पकड़ा।
.
जावरा शहर थाना अंतर्गत चौपाटी क्षेत्र में गांधी उद्यान स्थित है। इसी उद्यान में माताजी का मंदिर है। मानसिक विक्षिप्त युवक उद्यान में गया जहां से मंदिर में घुसा। सारा सामान अस्त-व्यस्त कर दिया। है। मंदिर के बाहर भेरू बाबा की प्रतिमा लगी हुई थी। प्रतिमा को एक युवक ने उठाकर फेक दी। जिससे मूर्ति टूट गई। स्थानीय लोगों के अनुसार गार्डन खुला रहता है कोई भी आसानी से उद्यान में आना-जाना कर सकता है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई। युवक की तलाश के बाद उसे पकड़ा।
जावरा शहर थाना प्रभारी जितेंद्र जादौन ने बताया मूर्ति तोड़ने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया है। आरोपी का नाम अजय (30) पिता गोपाल परिहार है जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है। युवक हुसैन टेकरी क्षेत्र में घूमता रहता है। परिवार वालों को बुलाकर सौंपा जाएगा। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Source link