होटल में गाता था गाना, मुश्किल से मिलते थे 5000, आज यूट्यूब पर सुपरस्टार, करोड़ों के मालिक हैं ‘टीटू मामा’

Success Story: यूट्यूब और सोशल मीडिया का क्रेज पिछले 10 वर्षों में जिस तरह बढ़ा है उससे देश में कई युवाओं को वीडियो ब्लॉगर और कंटेंट क्रिएटर के तौर पर एक बेहतरीन करियर ऑप्शन मिला. भारत में आज हजारों युवा यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी रील, वीडियो और कंटेंट के लिए फेमस है. इस कड़ी में सबसे ऊपर नाम आता है भुवन बाम का, युवाओं में भुवन के फनी वीडियो का जबरदस्त क्रेज है. आलम यह है कि भुवन बाम खुद सोशल मीडिया स्टार बन चुके हैं.
कभी 5000 रुपये कमाने वाले भुवन बाम आज 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं. यूट्यूब पर छोटे-छोटे फनी वीडियो बनाकर अपनी मेहनत से भुवन बाम ने यह मकाम हासिल किया है. भुवन ने ना सिर्फ सोशल मीडिया को अपनी कमाई का जरिया बनाया बल्कि एक अलग पहचान भी बनाई है. युवाओं में भुवन का क्रेज किसी हीरो से कम नहीं है.
यूट्यूब से वेब सीरीज तक मिली सक्सेस
भुवन बाम ने यूट्यूब पर अपने चैनल ‘बीबी की वाइन्स’ पर कई फनी वीडियो पोस्ट किए, जिन्हें लाखों-करोड़ों व्यूज मिलते थे. धीरे-धीरे बढ़ी लोकप्रियता और पैसा हासिल होने के बाद भुवन बाम अपना पहला शो ‘ढिंडोरा’ बनाया, जिसे यूट्यूब पर 50 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके बाद भुवन बाम OTT प्लेटफॉर्म पर अपनी वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ के साथ आए, यहां भी उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया.
कभी कैफे और रेस्तरां में गाते थे गाने
मूल रूप से गुजरात के वडोदरा से आने वाले भुवन बाम ने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिशियन के तौर पर की. भुवन दिल्ली के छोट-छोटे कैफे और रेस्टोरेंट में गाने गाया करते थे और म्यूजिक इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए रियल्टी शो की लाइन में लगते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कैफे और रेस्टोरेंट में गाने के लिए भुवन को 5000 रुपये महीना मिला करते थे. म्यूजिक से हटकर भुवन ने यूट्यूब पर छोटे-छोटे वीडियो पोस्ट करने शुरू किए और ये वीडियो उनके करियर का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ.
जितने चाहने वाले उससे कई गुना कमाई
इसके बाद भुवन बाम ने यूट्यूब पर अपना चैनल ‘बीबी की वाइन्स’ शुरू किया. जहां उन्होंने कई किरदारों वाले फनी वीडियो पोस्ट किए, जो लोगों को बहुत पसंद आए. ना सिर्फ इन वीडियो को पसंद किया गया बल्कि इनके किरदारों को भी खूब पहचान मिली. यूट्यूब पर भुवन के चैनल के ढाई करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, भुवन बाम की नेटवर्थ 15 मिलियन डॉलर यानी 122 करोड़ रुपये है. उनकी कमाई का ज्यादातर हिस्सा यूट्यूब वीडियोज, वेब सीरीज और विज्ञापनों से आता है.
.
Tags: BB OTT Chats, Bhuvan Bam, High net worth individuals, Web Series
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 12:31 IST
Source link