अजब गजब
LIC के ये 5 सुपरहिट फंड कर देंगे मालामाल, इनके आगे FD भी फीकी, 10 साल का रिटर्न देख पैसे लेकर दौड़ पड़ेंगे

02
वैल्यू रिसर्च के अनुसार, एलआईसी एफएम इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (LIC FM Infrastructure Fund) ने दस साल के एकमुश्त निवेश पर 16.33 फीसदी रिटर्न दिया है. दस साल पहले इस फंड में एकमुश्त 1 लाख रुपये लगाने वाले निवेशक के निवेश की वैल्यू अब 4,54,794 रुपये हो चुकी है. वहीं, इस फंड का एसआईपी रिटर्न 15.57 फीसदी रहा है. एलआईसी की इस स्कीम में कम से कम एकमुश्त (Lumpsum) 5000 रुपये लगाने होंगे, जबकि 1000 रुपये SIP से भी आप निवेश शुरू कर सकते हैं.
Source link