The case of the tribal of Utila Ka Pura | उटीला के आदिवासी का पुरा का मामला: घर के बाहर दो बच्चों और महिला पर सियार का हमला, ग्रामीणों ने मार डाला, बोले- वो पागल था – Gwalior News

उटीला के आदिवासी का पुरा में सियार ने घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चों पर हमला कर दिया। बच्चों को बचाने आई महिला पूजा (26 वर्ष) पर भी जानलेवा हमला किया। सियार के हमले में देव पुत्र सोनू बघेल (5 साल) और सुनैना पुत्री भावना (4 साल) के शरीर में काफी चोट
.
एसडीओपी संतोष कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंचे उटीला थाना प्रभारी शिवम राजावत ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार सियार के हमले के बाद ग्रामीणों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद जब उसने हमला किया तो डंडों से हमला कर दिया। जिससे मार गया।
ग्रामीणों का कहना है कि सियार पागल हो गया था। वह काफी लोगों पर हमला कर चुका था। उससे बचने के लिए ऐसा मजबूरी में करना पड़ा। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी वन विभाग की टीम को दे दी थी। बताया जा रहा है कि सियार संख्या में दो से तीन थे। आदिवासी का पुरा के अलावा पास के गांव में भी एक बच्चे पर सियार ने हमला किया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे बचा लिया। ग्रामीणों का कहना था कि दो सियार बचकर भाग निकले।
Source link