मध्यप्रदेश
Shri Ram Manas Yagya in Shri Lakshminarayan Temple located at Dadajidham | दादाजीधाम स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में श्रीराम मानस यज्ञ: संतों के पैर पखारे, कलश यात्रा निकाली, पुष्पवर्षा कर किया स्वागत – Bhopal News

राकेश चतुर्वेदी,भोपाल2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दादाजीधाम हरदा स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्रीराम मानस यज्ञ के लिए रविवार को कलश यात्रा निकाली गई, जो श्री बजरंग हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर पर समापन हुई। इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने जगह जगह पुष्पवर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया। कलश यात्रा में 151 कन्याएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश रखकर चल रही थीं। साथ में विशालकाय हनुमान जी भजनों की धुन पर नृत्य करते हुए चल रहे थे।

शोभायात्रा में मध्य प्रदेश के अलावा पंजाब व कुरुक्षेत्र की
Source link