झारखंड के लड़के को गूगल ने दिया करोड़ों का पैकेज, IIT, IIM, IIIT, NIT नहीं, इस कॉलेज से की है पढ़ाई

Success Story Irfan Bhati : झारखंड के बोकारो के रहने वाले इरफान भाटी इस वक्त सुर्खियों हैं. गूगल ने करोड़ों के पैकेज पर उनकी हायरिंग की है. भाटी लंदन में गूगल की रिसर्च टीम का हिस्सा बने हैं. गूगल ने उन्हें सालाना एक करोड़ 20 लाख का पैकेज ऑफर किया है. उन्होंने 29 अगस्त को ही गूगल ज्वाइन किया है. पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर इरफान भाटी इससे पहले गूगल इंडिया में काम कर रहे थे. इससे पहले वह बायजूस और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों में भी काम कर चुके हैं.
इरफान भाटी ने अपनी स्कूलिंग पिट्स मॉर्डर्न पब्लिक स्कूल, गोमिया से 2014 में पूरी की थी. इसके बाद उन्होंने 2019 में हल्दिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पश्चिम बंगाल से कंप्यूटर साइंस में बीटेक पूरा किया. पढ़ाई पूरी करने के बाद इरफान ने कॉर्पोरेट वर्ल्ड में बतौर प्रोफेशनल कदम रखा.
बचपन से थी कंप्यूटर साइंस में रुचि
इरफान ने न्यूज 18 से बात करते हुए बताया कि बचपन से ही उनकी रुचि कंप्यूटर साइंस में थी. उन्होंने 10वीं क्लास में ही मोबाइल अप्लीकेशन बना दिया था. उन्होंने युवाओं के लिए कहा कि आज के समय में सॉफ्टवेयर के फील्ड में काफी अवसर हैं. उन्हें इस फील्ड में आना चाहिए.
इरफान के पिता का का है स्क्रैप का बिजनेस
इरफान एक साधारण परिवार वाले बैकग्राउंड से आते हैं. उनके पिता अब्दुल का स्क्रैप का बिजनेस है. जबकि मां रुखसाना खातून का निधन हो चुका है. इरफान अपनी कामयाबी का श्रेय अपने पिता और मां को देते हैं.
ये भी पढ़ें:
चर्चा में है अफसर बिटिया, पाकिस्तान में संभालेगी हिन्दुस्तान की कमान
ये हैं दिल्ली के टॉप 10 आर्ट्स कॉलेज, पढ़ाई करते ही सेट होगी लाइफ
.
Tags: Google, Job and career, Success Story
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 22:46 IST
Source link