Accused absconding for 10 years arrested by police | 3 मामलों फरार था, इंदौर में नाम बदलकर काट रहा था फरारी

मंदसौर41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मंदसौर की वायडी नगर पुलिस ने 10 वर्षों से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। वायडी नगर थाना प्रभारी धर्मेश यादव ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर जिले में इनामी फरारी एवं स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार करने के लिए चलाए जा रहे हैं।
अभियान के अंतर्गत वर्ष 2014 से फरार चल रहे थाना वायडी नगर के स्थायी वारंटी की गिरफ्तारी की समीक्षा में सामने आया कि आरोपी सुनील पिता बाबूलाल सोलंकी निवासी मेघदूत नगर पिछले 10 वर्षों से फरार है। जिसकी तलाश वायड़ी नगर पुलिस कर रही थी।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी धर्मेश यादव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्थायी वारंटी सुनील थाना वायडी नगर के तीन प्रकरणों में मंदसौर से फरार होकर इंदौर में कहीं फरारी काट रहा है।
जिसे साइबर सेल टीम की सहायता से पुलिस पार्टी भेजकर गिरफ्तार किया सकता है। मुखबिर की सूचना पर तुरंत एक पुलिस टीम बनाकर इंदौर में दबिश देकर स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है।
Source link