देश/विदेश

जनता की ताकत के सामने किसी की नहीं चलती… उद्धव ठाकरे पर सीएम शिंदे का पलटवार, चेतावानी को बताया ‘कोरी धमकी’

ठाणे. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (यूबीटी) की ‘शाखा’ तोड़े जाने को लेकर पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे की चेतावनी को रविवार को ‘कोरी धमकी’ करार दिया.

शिंदे ने एक दिवाली कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि शनिवार को जब उद्धव ने मुंब्रा में ‘शाखा’ स्थल का दौरा करने का प्रयास किया, तो उन्हें वापस आना पड़ा.

उद्धव शिवसेना (यूबीटी) के शीर्ष नेताओं के साथ पार्टी की तोड़ी गई शाखा का दौरा करने के लिए मुंब्रा गए थे, लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली शिवसेना के कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा था. कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए और उन्हें काले झंडे दिखाए. स्थिति तनावपूर्ण होने पर उद्धव और उनकी पार्टी के नेता वहां से चले गए.

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि उद्धव की यात्रा दिवाली उत्सव के दौरान बाधा उत्पन्न करने के प्रयास के अलावा और कुछ नहीं थी. उन्होंने कहा, ‘उद्धव की यात्रा के दौरान मुंब्रा के लोगों ने अपनी ताकत दिखाई. जनता की ताकत के सामने किसी की नहीं चलती.’

Delhi Pollution: बारिश के बाद भी नहीं सुधरी दिल्ली की आबोहवा, AQI हुआ खराब, जानें कहां कैसा रहा हाल

शिंदे ने कहा, ‘मुंब्रा में शिवसैनिकों के पटाखे जलाने पर उन्हें वहां से जाना पड़ा. शक्ति प्रदर्शन इतना तीव्र था कि उन्हें (शिवसेना यूबीटी नेताओं को) पीछे हटना पड़ा.’ उन्होंने दावा किया कि हाल के ग्राम पंचायत चुनावों में शिवसेना (यूबीटी) सातवें स्थान पर चली गई और अगले चुनावों में वह 10वें स्थान पर खिसक जाएगी, क्योंकि लोग उसे करारा जवाब देंगे.

मुख्यमंत्री ने ‘शाखा’ भूमि पर अतिक्रमण को लेकर उद्धव के आरोपों पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वह उत्सव के माहौल को बर्बाद नहीं करेंगे और अपने काम के जरिये आरोपों का जवाब देंगे.

Tags: Eknath Shinde, Shiv sena, Uddhav thackeray


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!