अजब गजब

Video: ‘बम’ की माला पहनकर विधानसभा पहुंच गए कांग्रेस विधायक, मच गया हंगामा

Image Source : INDIA TV
सुतली बम की माला पहने कांग्रेस विधायक।

मध्य प्रदेश के हरदा में पटाठा फैक्ट्री में हुए धमाके ने पूरे राज्य को दहला कर रख दिया है। जानकारी के मुताबिक,  हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 184 से ज्यादा घायल हैं। इनमें से 40 गंभीर रूप से घायल हैं। फैक्ट्री मालिक राजेश और सोमेश अग्रवाल को पुलिस ने राजगढ़ जिले के सारंगपुर से गिरफ्तार किया है। हालांकि, दूसरी ओर इस हादसे पर भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गए हैं। मामला इतना बढ़ गया कि हरदा में हुए हादसे के विरोध में कांग्रेस विधायक सुतली बम की माला पहन कर विधानसभा पहुंच गए। उनके ऐसा करने से विधानसभा के बाहर हंगामा मच गया। आइए जानते हैं पूरा मामला। 

मध्य प्रदेश के हरदा से कांग्रेस विधायक रामकिशोर दोगने गुरुवार को सुतली बम की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे। उनके नकली सुतली बम की माला पहनकर पहुंचने के चलते विधानसभा के बाहर हंगामा खड़ा हो गया हरदा विधायक आरके दोगने का कहना था कि सिर्फ चार लाख मुआवजे और कलेक्टर या सपा को हटाने से कुछ नहीं होगा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।आरके दोगने का आरोप लगाया कि पूर्व कृषि मंत्री और तत्कालीन विधायक कमल पटेल का संरक्षण कारखाना मालिकों को प्राप्त था।

कांग्रेस विधायक के बयान और सुतली बम लेकर विधानसभा आने पर भाजपा तुरंत मुखर हुई मंत्री का बयान सामने आया कांग्रेस की राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कांग्रेस विधायक खुद आरोपियों को संरक्षण देने का काम कर रहे थे। वहीं, भाजपा के फायरब्रांड विधायक रामेश्वर शर्मा ने दोगने पर पलटवार करते हुए कहा कांग्रेस वैसे ही बम की माला पहनकर घूम रही है, कश्मीर से कन्याकुमारी तक जाने का काम कांग्रेस कर रही है। लेकिन हरदा का मामला मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की एसपी कलेक्टर को हटा दिया जांच कमेटी बना दी गई। मध्य प्रदेश में ऐसी घटना दोबारा ना हो इस पर सरकार कदम उठा रही है। 




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!