मध्यप्रदेश
Fear of use of money power | क्षेत्र-4 को छोड़ सभी विधानसभा व्यय संवेदनशील, हिसाब नहीं देने पर 16 को नोटिस

इंदौर36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो।
धनबल के उपयोग की आशंका के चलते आयोग ने जिले की 9 विधानसभाओं में से 8 को व्यय संवेदनशील माना है। आयोग की नजर में विधानसभा क्षेत्र-4 को छोड़कर अन्य में जमकर पैसा खर्च करने की संभावना है। आयोग ने इन पर अतिरिक्त निगरानी के लिए व्यय पर्यवेक्षक के साथ स्टेटिक सर्विलांस टीमें लगाई हैं। दूसरी ओर निर्वाचन अधिकारियों ने पहले सप्ताह खर्च रजिस्टर की समीक्षा के बाद भाजपा, कांग्रेस सहित करीब 16 उम्मीदवारों को नोटिस जारी किए हैं। जिले में 92 उम्मीदवार मैदान में हैं।
83 ने नियमित हिसाब-किताब दिया है। 9 उम्मीदवारों ने रजिस्टर
Source link