Voting from home in assembly elections | नर्मदापुरम में 97.4 फीसदी दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में बने सहभागी

नर्मदापुरम9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विधानसभा चुनाव में दिव्यांग और बुजुर्गों को घर से मतदान करने देने की सुविधा का फार्मूला सफल नजर आया। नर्मदापुरम जिले में दिव्यांग और 80 प्लस बुजुर्गों मतदाताओं का वोटिंग परसेंटेज 97.4 फीसदी रहा। 1538 मतदाता घर से मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में सहभागी बने। पहली बार घर से वोटिंग की सुविधा निर्वाचन आयोग ने दी। दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं ने इस सुविधा का बेहतर तरीके से लाभ उठाया। वहीं चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारियों का पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया गया। जिले की चारों विधानसभा से 3822 शासकीय सेवकों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मताधिकार का उपयोग किया। सिवनीमालवा विधानसभा में 564 शासकीय सेवकों, होशंगाबाद में 1767, सोहागपुर में 754 व सिवनीमालवा में 737 शासकीय सेवकों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया। 80 वर्ष या उससे अधिक व तथा दिव्यांग मतदाताओं के घर घर जाकर मतदान दलों ने वोटिंग कराई। जिले की चारों विधानसभा में कुल 1538 बुजुर्ग मतदाताओं और दिव्यांगजनों ने घर से मतदान किया। जिसमें सिवनी मालवा विधानसभा अंतर्गत 563 वृद्ध एवं 186 दिव्यांग, होशंगाबाद विधानसभा अंतर्गत 170 वृद्ध एवं 64 दिव्यांग, सोहागपुर विधानसभा अंतर्गत 280 वृद्ध एवं 43 दिव्यांग तथा पिपरिया विधानसभा अंतर्गत 185 वृद्ध एवं 47 दिव्यांग ने मतदान किया हैं। 1579 मतदाताओं ने घर से वोटिंग करने की सहमति दी थी। जिसमें 1538 ने मतदान किया।
Source link