A Herd Of Deer Is Frolicking In The Fields Amidst The Rain, Even The Collector Is Thrilled To See It. – Damoh News

खेत में घूमता हिरण का झुंड
विस्तार
दमोह जिले के ग्रामीण अंचलों में बारिश के मौसम के बीच हिरणों का झुंड जब अटखेलियां करता दिखाई देता है तो मन रोमांच से भर जाता है। क्योंकि, हरियाली के बीच यह जंगली जानवर काफी खूबसूरत लगता है। दमोह के पथरिया क्षेत्र में अक्सर हिरणों का झुंड खेतों में विचरण करते देखा जा सकता है और जब कलेक्टर ने हिरणों का झुंड देखा तो उसे अपने कैमरे में कैद कर लिया।
हुआ यूं कि सुबह लखरौनी से पथरिया मार्ग के बीच खेतों में हरियाली के बीच हिरणों का झुंड विचरण करते देखा गया। उसी दौरान कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर भ्रमण पर थे। इस दौरान खेत में विचरण कर रहे वन्यजीवों को उन्होंने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। साथ ही सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रकृति की खूबसूरती इस समय चारों ओर हरियाली के रूप में वसुधा पर बिखरी हुई है, जो हर किसी को मोह रही है। हिरणों का झुंड भी मानो इसे ही निहार रहा है।
बता दें पथरिया से लखरोनी मार्ग के बीच बड़ी संख्या में हिरण आए दिन देखे जाते हैं और बारिश के दौरान जब चारों ओर हरियाली छा जाती है तो यह झुंड में इसी तरह खेतों में उछल कूद करते दिखाई देते हैं।
Source link