जटाशंकर धाम के स्वीकृत रोपवे का कार्य शुरु कराने सीएम से मिले विधायक राजेश शुक्ला

पीडि़तों को सहायता राशि दिलाने सहित क्षेत्र के विकास के लिए कई प्रस्तावों पर हुई चर्चा
बिजावर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक राजेश शुक्ला बबलू अपनी विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहते और इसके लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही वे लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए स्वयं उनके बीच पहुंचकर निपटारा कराने की कार्यप्रणाली को अपनाते हैं। अपनी विधानसभा क्षेत्र के विकास संबंधी चर्चा करने उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की है और उम्मीद है कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किए गए तमाम प्रस्तावों को शीघ्र स्वीकृति भी मिल सकती है। विधायक राजेश शुक्ला बबलू ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर बुंदेलखंड का केदारनाथ कहे जाने वाले जटाशंकर धाम में स्वीकृत रोपवे का निर्माण कार्य शीघ्र शुरु कराने के विषय पर चर्चा करते हुए कार्ययोजना सीएम को बताई। विधायक ने सीएम को बताया कि क्षेत्र के लोगों की जटाशंकर धाम में अखंड आस्था है और वे हर हाल में यहां विराजमान भगवान शिव के दर्शन करना चाहते हैं लेकिन कई वृद्ध, दिव्यांग और बच्चे यहां स्थित सीढिय़ों की चढ़ाई करने में असमर्थ होते हैं जिस कारण उन्हें दर्शन नहीं मिल पाते और वे मायूस हो जाते हैं, ऐसे लोगों की सुविधा के लिए जटाशंकर धाम में स्वीकृत रोपवे का निर्माण कार्य शीघ्र शुरु होना अत्यंत आवश्यक है। इस पर सीएम ने सकारात्मक आश्वासन दिया है। इसके अलावा उन्होंने अपने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों की खराब सड़कों को दुरुस्त कराने, आदिवासी बाहुल्य किशनगढ़ क्षेत्र में बिजली और नेटवर्क कनेक्टिविटी बढ़ाने, क्षेत्र में बिखरी पड़ी प्राकृतिक संपदा को सहेजने सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर प्रस्ताव सीएम को दिखाए हैं। सीएम श्री चौहान ने विधायक बबलू शुक्ला के अपने क्षेत्र के विकास के प्रति रुझान की सराहना की और भरोसा दिलाया कि बिजावर क्षेत्र के विकास के लिए जो भी सहायता उन्हें शासन से चाहिए वह दिलाई जाएगी। विधायक श्री शुक्ला ने बीते दिनों एक सड़क हादसे में दिवंगत लोगों के परिजनों को शासकीय सहायता दिलाने का अनुरोध भी किया जिसके लिए सीएम ने कहा है कि शीघ्र ही परिवारों को सहायता मिलेगी।