कमलनाथ की सभा के बाद बड़ा मलेहरा सीट पर बदले समीकरण: रामसिया भारती के पक्ष में हुआ माहौल

छतरपुर। बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुख्य अतिथि में एक विशाल आम सभा का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में बड़ामलहरा क्षेत्र की जनता ने कमलनाथ से वादा किया कि रामसिया भारती इस बार चुनाव में विजयी होंगी। कांग्रेस पार्टी के साथ जिसने गद्दारी की उसको उसके गांव वापस भेजा जाएगा। कमलनाथ ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि बड़ामलहरा क्षेत्र को छिंदवाड़ा जैसा बना दिया जाएगा। इस क्षैत्र के लोगों को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यह क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है और क्षेत्र की जनता के साथ जनप्रतिनिधियों ने धोखा किया है। इस अवसर पर छतरपुर के विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि प्रघुम्र लोधी को इस क्षेत्र में कौन जानता था। कांग्रेस पार्टी ने टिकट देकर उन्हें बड़ामलहरा से विधायक बनाया। परंतु उन्होंने पार्टी के साथ गद्दारी कर भाजपा का दामन थाम लिया और बड़ामलहरा की भोलीभाली जनता ने 15 में दिन में उन्हेें उपचुनाव में भाजपा से विजयी बना दिया परंतु बड़ामलहरा की जनता इस बार दल बदलने का खामियाजा मय बयाज के वसूल कर प्रघुम्र लोधी को घर वापस पहुंचाएगी आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है और पूरे प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना हुआ है छतरपुर से 6 की 6 सीटें कांग्रेस जीतकर आएंगी।